पटना | सोमवार को जन्माष्टमी के मौके पर इस्कॉन मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। मंदिर में प्रवेश करने के लिए धक्का-मुक्की होने लगी। श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने के लिए पुलिस व सुरक्षाकर्मियों ने लाठीचार्ज किया। कई श्रद्धालु गिर गए और उन्हें चोटें आईं। जानकारी के अनुसार, भीड़ अधिक होने के कारण श्रद्धालुओं को एक-एक कर प्रवेश दिया जा रहा था, लेकिन बाद में धक्का-मुक्की होने लगी। कुछ समय बाद हालात ऐसे हो गए कि अंदर जाने वाले श्रद्धालु बाहर नहीं निकल पा रहे थे। इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को गेट से दूर किया। तब जाकर अंदर फंसे श्रद्धालु बाहर निकल पाए।
भीड़ के सामने कम पड़ गयी पुलिस
भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ के आगे कोतवाली थाने के साथ ही पुलिस लाइन से आई अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की संख्या कम पड़ गई। भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
अतिरिक्त पुलिस बुलानी पड़ी
हालात बिगड़ने पर और पुलिस बल बुलाया गया। गेट पर घेराबंदी की गई। मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के अधिकारियों को भी पहुंचना पड़ा।