बेगूसराय | जन सुराज की ओर से खेल दिवस के मौके पर बेगूसराय के जीडी कॉलेज मैदान में तीन दिवसीय जिला स्तरीय वॉलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। पहले दिन मधुरापुर और पचम्बा की टीम के बीच मुकाबला हुआ। मैच में मधुरापुर की टीम ने पचम्बा को हराया। पार्टी के प्रवक्ता अजय कुमार ने बताया कि कुल 37 टीमें भाग ले रही हैं। जो भी टीम टूर्नामेंट जीतेगी उसे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि सितंबर माह के पहले सप्ताह में बेगूसराय में राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इसमें 38 टीमें भाग लेंगी। मैच शुरू होने से पहले अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
युवाओं को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के मूल्यों के बारे में बताना जरूरी
प्रवक्ता अजय कुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य युवाओं को खेल के माध्यम से एकत्र करना और उन्हें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के मूल्यों के बारे में जागरूक करना है। हमें उम्मीद है कि यह टूर्नामेंट युवाओं को प्रेरित करेगा और उन्हें अपने जीवन में खेल के महत्व को समझने में मदद करेगा। मैच के दौरान जन सुराज के जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, अभियान समिति के संयोजक रामनंदन पासवान, किसान अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार राय, गालिब शाहीन रूपम कुमारी, बरौनी प्रखंड उप प्रमुख एवं जन सुराज महिला अनुमंडल अध्यक्ष डॉ गुंजन कुमारी, डॉ आनंद कुमार, विंग कमांडर रंजीत कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
1 thought on “जन सुराज की ओर से जिला स्तरीय वॉलीबाल टूर्नामेंट शुरू, पहले दिन मधुरापुर ने पचम्बा को हराया”
बहुत सुन्दर प्रस्तुति