- नेशनल स्कूल गेम 2024 में मध्य विद्यालय बीहट के 162 बच्चे ले रहे भाग
- विद्यालय के ये बच्चे 17 विधाओं में दिखाएंगे अपना कौशल
बेगूसराय | ‘खेलेंगे-जीतेंगे’ के संकल्प घोष के साथ शुरू हो रहे स्कूली खेलों के महाकुंभ ‘नेशनल स्कूल गेम 2024’ में मध्य विद्यालय बीहट के 162 बच्चे कुल 17 विधाओं के जिला स्तर की प्रतिस्पर्धा में अपना कौशल दिखाएंगे। रविवार को मध्य विद्यालय बीहट के स्पोर्ट्स ग्राउंड में प्रतिभागी और उनके प्रशिक्षकों के ज्वाइंट डेमोस्ट्रेटिव मार्च पास्ट की प्रस्तुति, एनटीपीसी के वरिष्ठ प्रबंधक (एचआर, आर एंड आर) केसरीनंदन मिश्र, तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह, विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार एवं वरिष्ठ स्नातक शिक्षक सह को-क्युरीकुलम एक्टिविटी को-ऑर्डिनेटर अनुपमा सिंह के समक्ष की गई।
खाली समय का उपयोग सुनिश्चित करता है खेल : केसरीनन्दन
प्रतिभागियों और प्रशिक्षकों की हौसला अफजाई करते हुए एनटीपीसी के वरिष्ठ प्रबंधक (एचआर, आर एंड आर) केसरीनन्दन मिश्र ने कहा कि छात्र जीवन में खेलों का महत्व सिर्फ हमारे फिटनेस के लिए ही सीमित नहीं है बल्कि ये हमारे सामान्य जीवन शैली को भी प्रभावित करते हैं। इसका सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है कि हम खेलों के बहाने खाली समय का भी उत्पादक उपयोग सुनिश्चित करते हैं। खेलों में भाग लेने से हमारे अंदर ऐसी आवश्यक क्षमताएं विकसित होती हैं जो जीवन के सभी उतार-चढ़ावों से जूझने और उबरने में हमारे लिए काफी मददगार होती हैं।
बच्चे अधिक से अधिक मेडल जीतकर नया कीर्तिमान बनाएंगे : रामरतन सिंह
तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ने बच्चों के समग्र विकास को केंद्रित विद्यालय प्रशासन के प्रयत्नों की सराहना करते हुए कहा कि विगत 8 वर्षों से लगातार इस विद्यालय के बच्चे शिक्षा के साथ नाटक, नृत्य, हस्तशिल्प, मधुबनी पेंटिंग, सृजनात्मक लेखन, विचार अभिव्यक्ति, मॉडल प्रेजेंटेशन आदि शैक्षणिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों सहित दर्जनों एकल और दलीय खेल में भी स्थानीय जिला से लेकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। हमारी शुभकामनाएं हैं कि इस बार भी बच्चे नेशनल स्कूल गेम्स में सभी स्तर पर अधिक से अधिक मेडल जीतकर इस विद्यालय की हासिल प्रतिष्ठा को बरकरार रखेंगे।