- GGIMS में तीन दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम सम्पन्न
- विद्यार्थियों को सही रास्ते का चुनाव करना जरूरी
बेगूसराय | उद्यमी बनने के लिए लगातार मेहनत करनी होती है। विद्यार्थियों को लगातार मेहनत करनेके साथ ही विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने का संकल्प करना चाहिए। ये बातें विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने गंगा ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (GGIMS), रमजानपुर बेगूसराय में आयोजित तीन दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम के अंतिम दिन शनिवार को नव नामांकित विद्यार्थियों से कही। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि सफल होने के लिए लक्ष्य स्पष्ट रखना, सही रास्ते का चुनाव करना और निष्ठापूर्वक ईमानदरी से प्रयास करना जरूरी है।
समापन समारोह में प्रिंसिपल डॉ. सुधा झा ने छात्रों से कहा कि उन्हें इस कोर्स के बाद उद्यमिता विकास पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने ज्ञान और कौशल का उपयोग करते हुए आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। प्रोफेसर राजीव कुमार ने व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के अवसर और MBA के बाद करियर के विकल्प पर चर्चा की।
छात्रों को MCA-BCA कोर्स के महत्व को समझाया
प्रो. अमित कुमार ने BCA कोर्स के महत्व और इसके व्यापक क्षेत्र के बारे में जानकारी दी। वहीं, प्रोफेसर मुरारी कुमार ने और MCA छात्रों के लिए उपलब्ध अवसरों पर प्रकाश डाला, जिससे विद्यार्थियों को अपने करियर के लिए स्पष्ट दिशा मिल सकी। प्रो. विवेक कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी छात्रों को उनके नए सफर की शुरुआत पर बधाई दी। प्रो. अनु मिश्रा ने प्लेसमेंट सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। प्रो. डी. नियाज ने सॉफ्ट स्किल्स और बेसिक इंग्लिश की महत्ता पर जोर दिया।
म्यूजिकल चेयर खेल और ग्रुप डिस्कशन में छात्रों ने भाग लिया
इंडक्शन प्रोग्राम के अंतिम दिन MBA, MCA और BCA के नव नामांकित छात्रों ने म्यूजिकल चेयर खेल और ग्रुप डिस्कशन में भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम समन्वयक प्रो. विवेक कुमार और प्रो. सबाहत अंजुम का योगदान सराहनीय रहा।