बेगूसराय | बलिया में जनता दरबार के दौरान केंद्रीय मंत्री सह सांसद गिरिराज सिंह पर कथित हमला करने के आरोपी आप के पूर्व जिलाध्यक्ष मो. सैफी की गिरफ्तारी के विरोध में आप पार्टी 4 सितंबर को सांसद का पुतला दहन करेगी। इस संबंध में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को एसपी मनीष कुमार से मुलाकात की। पार्टी ने एसपी से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
एसपी से मुलाकात के बाद डॉ. मीरा सिंह ने मीडिया को बताया कि बलिया अंचल कार्यालय में जो भी सीसीटीवी लगे हैं उनके किसी भी फुटेज में मो. सैफी मारपीट करता या सांसद पर हाथ उठाता नजर नहीं आ रहा है। सांसद के समर्थकों ने ही मो. सैफी से मारपीट की है। वहीं पार्टी के जिला प्रभारी शिवदयाल ने कहा कि सांसद एक धर्म के प्रति दुराग्रह रखते हैं। इसी कारण सांसद ने मो. सैफी की बातें नहीं सुनीं और कहा कि हम आपके सांसद नहीं हैं। सांसद का व्यवहार निंदनीय है। इसी कारण 4 सितंबर को समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर सांसद गिरिराज सिंह का पुलता जलाया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में डॉ. मीरा सिंह, पार्टी के जिला प्रभारी शिवदयाल, सह प्रभारी अभिनव कुमार और अधिवक्ता अभिषेक जायसवाल शामिल थे।
अवधेश राय ने भी आप का समर्थन किया
इधर, कम्युनिस्ट पार्टी के नेता अवधेश राय ने भी कहा कि बलिया में वार्ड पार्षद मो. सैफी के साथ सांसद गिरिराज सिंह ने जो किया वह गलत है। सासंद जनप्रतिनिधि होता है। उसे जनता की बात सुननी चािहए। यह कहना कि वह उसके सांसद नहीं हैं, सरासर गलत है। पुलिस निष्पक्ष जांच कर मो. सैफी को न्याय दिलाने का काम करे।