- प्रदेश में करीब 3.23 लाख नियोजित शिक्षक कार्यरत
- TRE-1 व TRE-2 से करीब 2.50 लाख शिक्षक हुए बहाल
- 2,92,144 शिक्षकों ने पूरा किया प्रशिक्षण, इनमें बेगूसराय के 5306 टीचर
- विभाग ने पिछले साल जुलाई में यह अनिवार्य प्रशिक्षण शुरू किया था
पटना | सतत व्यावसायिक विकास (सीपीडी) ट्रेनिंग पूरी करने वाले करीब 2 लाख 92 हजार नियोजित शिक्षकों को अब बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा। बताते चलें कि विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ ने वैसे शिक्षकों के वेतन वृद्धि पर रोक लगा रखी थी जिन्होंने 30 जून तक प्रशिक्षण नहीं लिया था। अब 17 अगस्त को राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने प्रशिक्षण पूरा करने वाले शिक्षकों की सूची जारी की है। इसके बाद इन शिक्षकों को वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा।
अभी भी 31 हजार से अधिक शिक्षकों ने ट्रेनिंग पूरी नहीं की
बताते चलें कि प्रदेश में कुल 3.23 लाख नियोजित शिक्षक हैं, जिनमें से 2,92,144 ने सीपीडी ट्रेनिंग पूरी कर ली है। इनमें बेगूसराय के 5306 शिक्षक भी शािमल हैं। वहीं प्रदेशभर में करीब 31 हजार से अधिक शिक्षकों ने अभी तक यह ट्रेनिंग नहीं ली है।
जानिए, क्या होता है सीपीडी
सीपीडी मतलब सतत व्यावसायिक विकास। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार, प्रत्येक शिक्षक को साल में कम से कम 45 से 55 घंटे का प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है। प्रशिक्षण आवासीय और छह दिनों का होता है। इसमें शिक्षक खुद को अपडेट करेंगे। मतलब सभी शिक्षक अपने स्कूल में होने वाली पढ़ाई के तरीकों से एक-दूसरे को अवगत कराएंगे। इससे उनमें कौशल विकास होता है।