- जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता
- बास्केटबॉल बालक (17 एवं 19) एवं बालिका-17, वेटलिफ्टिंग तथा हैंडबॉल में खिलाड़ियों ने भाग लिया
बेगूसराय | बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में बुधवार को कल्याण केंद्र बरौनी में बास्केटबॉल प्रतियोगिता हुई। इसमें लगभग 200 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए। वहीं रिफाइनरी टाउनशिप स्टेडियम में हैंडबॉल ग्राउंड में U-14, 17, 19 बालक एवं बालिका दोनों वर्गों के बच्चों का ट्रायल लिया गया।
वहीं श्री कृष्ण सिंह इंडोर स्टेडियम में वेटलिफ्टिंग खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का उद्घाटन करते हुए शारीरिक शिक्षा विभाग के उपाधीक्षक ऐश्वर्य कश्यप ने कहा कि खेल समाज को जोड़ने का सबसे बड़ा मंच है। खेल में जाति धर्म न होकर एकजुटता तथा अनुशासन होता है। उन्होंने अमन जिम फिट लाइफ के द्वारा वेटलिफ्टिंग के उपकरण विभाग को उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया।
बारिश के कारण खेल का शेड्यूल बदला
जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ने कहा कि बारिश होने के कारण गांधी स्टेडियम में खेल प्रतियोगिता का आयोजन रद कर दिया गया। कल होने वाली एथलेटिक्स बालिका का आयोजन 9 सितंबर एवं एथलेटिक्स बालक का आयोजन 10 सितंबर को गांधी स्टेडियम में प्रातः 9:00 बजे से होगा।। बुधवार को बीपी स्कूल के मैदान में आयोजित होने वाले बालक अंडर-19 क्रिकेट का ट्रायल मैच भी 9 सितम्बर को होगा।