बेगूसराय | बेगूसराय पुलिस ने नकली नोटों की तस्करी करने वाले एक तस्कर को धर दबोचा। उसके पास से 2 लाख 7 हजार के नकली नोट बरामद हुए हैं। नकली नाेट 500 और 100 रुपए वाले हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई लाखो थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा से पूरब एक आम के बगीचे में की। आरोपी की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के भरडीहा गांव निवासी अमर कुमार उर्फ मृत्युंजय पासवान पिता नथुनी पासवान के रूप में हुई है। पुलिस ने उसकी बाइक भी जब्त कर ली है। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ चल रही है कि उसे ये नकली नोट किसने दिए और ये नोट कहां खपाने थे।
आम बगीचे के पास डिलीवरी करने की फिराक में था
लाखो थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नकली नोटों की डिलीवरी करने वाला है। इसके बाद उनके नेतृत्व में प्रशिक्षु एसआइ शिल्पी कुमार व टीम ने तलाशी के लिए जाल बिछाया। इसी क्रम में शाहपुर टोल प्लाजा से पूरब आम बगीचे के पास एक व्यक्ति की हरकत संदिग्ध लगी। जब उससे पूछताछ की गई तो वह हड़बड़ा गया। सख्ती से पूछताछ करने और बाइक की तलाशी लेने पर डिग्गी से 2 लाख 7 रुपए मिले। इन रुपयों की जांच की गई तो नकली निकले। आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।
जितना नकली नोट खपाते, उसी हिसाब से रुपए मिलते थे
पूछताछ के दौरान आरोपी अमर ने बताया कि ये नोट उसके नहीं हैं। अगर वह इन नोटों की डिलीवरी कर देता तो उसे 3 हजार रुपए मिलते। उसके अनुसार, जितना नकली नोट खपाया जाता है उसी हिसाब से गैंग का सरगना उन लोगों को कमीशन देता है। आरोपी के खुलासे के बाद पुलिस सरगना की तलाश में जुट गई है।