- गंडासा से बच्चे की हत्या करने के बाद बाद आरोपी बगीचे में छिपा था
- बच्चे का सिर खोजने के दौरान लोगों ने आरोपी को धर दबोचा
- पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले किया
- 10 साल पहले भी इसी तरह की वारदात को अंजाम देने के बाद से था फरार
- एक महीने पहले ही गांव लौटा था आरोपी, झोला में गंडासा लेकर चलता था
बेगूसराय (मंसूरचक) | मंसूरचक थाना क्षेत्र के साठा पंचायत में एक सनकी ने चौथी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की गला काटकर हत्या कर दी। बच्चे का सिर और धड़ अलग था। जानकारी के अनुसार, बच्चे का सिर परवल के एक खेत में धड़ से 20 मीटर दूर मिला। ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच की और छानबीन जारी है। हत्यारोपी की पहचान बिलट महतो के 35 वर्षीय पुत्र विजय कुमार महतो के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, साठा पंचायत के बरकुरवा निवासवी अनिल महतो का 12 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार चौथी कक्षा का छात्र था। वह दलसिंहसराय स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ता था। शनिवार को स्कूल ड्रेस सिलाने दर्जी के यहां गया था। वहां से लौटने के दौरान हत्यारोपी ने सुनसान गाछी में उसे पकड़ लिया और गड़ासे से सिर से धड़ अलग कर दिया। शाम को खेलने के क्रम में एक बच्चा गाछी गया तो बिना सिर वाला धड़ देखकर शोर मचाने लगा। ग्रामीणों को जानकारी मिली तो वे लोग मौके पर पहुंचे और सिर की खोज में जुट गए।
गड़ासे के साथ गड्ढे में लेटा था आरोपी
ग्रामीणों को बच्चे का सिर करीब 20 मीटर दूर परवल के खेत में मिला। ग्रामीण जब सिर ढूंढ रहे थे तो आरोपी गड्ढे में छिपकर लेटा था। उसने अपने पास गंडासा भी रखा था। लोगों ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने हमला कर दिया, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई।
10 साल पहले भी ऐसी वारदात की थी
जानकारी के अनुसार, विजय सनकी है। उसने 10 साल पहले भी इसी तरह की वारदात की थी। उसके बाद वह फरार हो गया था। करीब एक माह पहले ही गांव लौटा था और अपने साथ झोला में गंडासा लेकर चलता था। घटना की जानकारी के बाद तेघड़ा डीएसपी डॉ. रविंद्र मोहन प्रसाद ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि शव को सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
लोमहर्षक, विचलित कर देने वाली खबर.