बेगूसराय (बीहट) | दिनकर प्लस टू विद्यालय सिमरिया के प्रांगण में रविवार को सिमरिया एक एवं दो के ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में जमीन सर्वें में किसानों को आने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। खाता संख्या 458 को लेकर सर्वे में आने वाली समस्याओं पर विचार किया गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर सरकार के अधिकारी सर्वे में किसानों को मदद नहीं करते हैं तो हाईकोर्ट जाकर न्याय की गुहार लगाएंगे। इसके लिए जनहित याचिका दायर की जाएगी। इसके लिए सर्वे संघर्ष समिति गठित की गई।
17 सदस्यीय सर्वे संघर्ष समिति गठित
17 सदस्यीय सर्वे संघर्ष समिति में सर्वसम्मति से सदस्यों को मनोनीत किया गया। संघर्ष समिति में जिला परिषद सदस्य राजीव कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य नीतेश कुमार, कृष्ण कुमार शर्मा, रामनरेश राय, राधारमण राय, इंद्र कुमार पंकज, ललन कुमार सिंह, नवीन कुमार, रंजन कुमार, मधुसूदन राय, विद्यासागर ठाकुर, प्रियंक कुमार, विजय कुमार, संजीव कुमार, रामानुज राय, मनोज राय आदि को सदस्य बनाया गया। समिति का संयोजक रामनरेश राय को बनाया गया। बैठक की अध्यक्षता राम बालक राय एवं संचालन प्रवीण प्रियदर्शी ने किया।