बेगूसराय | भूमि विवाद के निराकरण को लेकर प्राथमिकता के तौर पर सीओ एवं थानाध्यक्ष जनता दरबार अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। मेरी पहली प्राथमिकता बेगूसराय-खगड़िया रेंज में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था की है। इसके लिए अनुसंधान, पर्यवेक्षण, अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था को लेकर बेगूसराय एवं खगड़िया पुलिस को हमेशा मेरा सहयोग मिलता रहेगा। ये बातें बेगूसराय-खगड़िया रेंज के नवपदस्थापित डीआइजी विकास कुमार ने बरौनी उर्वरक नगर परिसर स्थित पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय में कही।
पुलिस पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करें
पदभार ग्रहण करने के बाद डीआइजी राजीव कुमार ने कहा कि पुलिस कप्तान सहित सभी वरीय पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा कि किसी भी परिस्थिति में फरियादियों की बातें सुनी जाएं। थाना, पुलिस अंचल एवं अनुमंडल और जिला स्तर पर अनुसंधान, पर्यवेक्षण, अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था नियंत्रण करने में सभी पुलिस पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करें।
कल्पवास मेले में पर्याप्त संख्या में पुलिस तैनात रहेगी
अक्टूबर में सिमरिया धाम में लगने वाले कल्पवास मेले की सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को लेकर एसपी के साथ बैठक कर जानकारी लेने के बाद बेहतर पुलिसिंग, सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था नियंत्रण को लेकर दिशा-निर्देश देंगे। पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। सिमरिया धाम काफी प्रसिद्ध स्थल है। यहां आने वाले हर श्रद्धालुओं की सुरक्षा का ख्याल रखा जाएगा।