जम्मू कश्मीर | जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पूर्व आतंकी गतिविधियां फिर बढ़ने लगी हैं। बुधवार को उधमपुर जिले के बसंतगढ़ में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी मारे गए। खबर लिखे जाने तक सर्च ऑपरेशन जारी था। बताया गया कि एक और आतंकवादी खंडरा टॉप पर छिपा है। बताते चलें कि 28 अप्रैल को मुठभेड़ में एक ग्राम रक्षा रक्षक और 19 अगस्त को एक सीआरपीएफ इंस्पेक्टर की जान चली गई थी।
तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने की गोलीबारी
अधिकारियों ने बताया कि सेना और पुलिस को जानकारी मिली थी कि उधपमुर और कठुआ जिले की सीमा बसंतगढ़ के पास आतंकवादी छिपे हैं। इसके बाद खंडारा टॉप पर सेना की पहली पैरा और पुलिस की एक टुकड़ी ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। दोपहर करीब 12.50 बजे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने बसंतगढ़ के खंडारा टॉप में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। जैसे ही सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम छिपे हुए आतंकवादियों के करीब पहुंची, उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।