स्पिक मैके : शिव भक्ति को समर्पित गीत पर मुग्ध हुए तो कबीर भजन पर करतल ध्वनि से गूंजा ऑडिटोरियम

पनहास स्थित भारद्वाज गुरुकुल में स्पिक मैके की ओर से शास्त्रीय संगीत का आयोजन किया गया। शास्त्रीय गायिका कलापिनी कोमलकी की गायिकी से सभी मंत्रमुग्ध थे।