- आरोप : जिला शिक्षा पदाधिकारी के निकम्मेपन के कारण कार्यालय बना भ्रष्टाचार का अड्डा
- परिषद के कार्यकर्ताओं ने नगर विधायक कुंदन कुमार से मिलकर बातें रखीं
बेगूसराय | तमाम तरह की शिकायतों के बावजूद शिक्षा विभाग के एडीपीसी रवि भूषण सहनी पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। यहां तक कि दिशा की बैठक में मटिहानी के विधायक राजकुमार ने इस मुद्दे को उठाया था। बैठक में खूब बहस भी हुई थी, लेकिन एडीसीपी के खिलाफ कुछ नहीं हुआ। इसी मुद्दे को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल मटिहानी विधायक राजकुमार एवं बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार से मिला और ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपते हुए प्रदेश कार्यकारी परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के निकम्मापन के कारण डीईओ कार्यालय भ्रष्टाचार की गिरफ्त में है। जिला से लेकर राज्य स्तर एवं चुनाव आयोग तक एडीपीसी रवि भूषण सहनी के खिलाफ कार्रवाई हेतु पत्र लिखा जा चुका है, लेकिन डीईओ किसी प्रकार की कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं। हमने नगर विधायक एवं मटिहानी विधायक को ज्ञापन सौंप कर विधानसभा में बात रखने का आग्रह किया है।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम कुमार एवं कार्यालय मंत्री रोशन कुमार में कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता किसी भी परिस्थिति में शैक्षणिक अराजकता को बर्दाश्त नहीं करेंगे। जिस प्रकार जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं एडीपीसी की मिलीभगत से नियुक्ति, बेंच-डेस्क आवंटन, नाइट गार्ड, सफाई कर्मी इत्यादि मामलों में भ्रष्टाचार हुआ है, उस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।
