बेगूसराय | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जिला अधिकारी तुषार सिंगला से मिला और 13 सूत्री मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को स्वामी विवेकानंद का स्मृति चिन्ह भेंट किया। जिलाधिकारी ने कहा कि मांग पत्र के सभी बिंदुओं पर विचार करते हुए शीघ्र कार्रवाई करेंगे। विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की जा रही है।
मौके पर परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि आज जिला शिक्षा कार्यालय भ्रष्टाचार की गिरफ्त में है। जिला शिक्षा पदाधिकारी, एडीपीसी एवं डीपीओ की मिलीभगत से योजनाओं में भ्रष्टाचार हो रहा है। कार्यालय के कर्मी प्रताड़ित हो रहे हैं। इस पर शीघ्र कार्रवाई की जाए। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि बलिया, बखरी एवं तेघड़ा में निर्माणाधीन डिग्री कॉलेज में अनियमितता एवं गुणवत्ताहीन कार्य की जांच, जीडी कॉलेज के उत्तरी एवं पश्चिमी छोर की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर सौंदर्यीकरण करने तथा मध्याह्न भोजन की थाली खरीद, नाइट गार्ड, सफाई कर्मी, प्री फैब स्ट्रक्चर, किट में अनियमितता की शिकायत की गई है।