बेगूसराय(मंझौल)। मंझौल जगदम्बी पुस्तकालय के प्रांगण में 10 सितंबर के कार्यक्रम में निर्धारित समिति सदस्यों के द्वारा प्रस्तावित किसानों की एक बैठक रविवार को की गई। अध्यक्षता अनिल कुमार एवं मंच संचालन मनोज भारती ने किया। बैठक में एक 12 सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया है। यह कमिटी अब किसानों की मांग को लेकर आंदोलन करेगी। बैठक में इसका प्रारूप तैयार किया गया। कमिटी में बल्लभ बादशाह उर्फ जुगनू, जयशंकर भारती, शरद कुमार, संजीव कुमार, संतोष कुमार ईश्वर, चंद्रमौली कुमार उर्फ पुटुस सिंह, खड़गनारायण सिंह उर्फ डब्लू सिंह, संजीव कुमार, रमण कुमार उर्फ चिंटू, मनोज भारती, विकेश कुमार उर्फ ढुनमुन को रखा गया। इसके अलावे डेलिगेशन टीम भी बनाया गया।
कावर प्रभावित क्षेत्र में आगामी कार्यक्रम तक लोगों को करते रहेंगे जागरूक
कार्यक्रम के प्रारूप पर चर्चा करते हुए यह फैसला लिया गया कि तकनीकी समिति जिसमें कानूनविद एवं आंदोलन के तकनीकी पहलू के सलाहकार होंगे, अलग काम करेगी और सामाजिक समिति समाजिक चेतना पर काम करेगी। समिति सदस्य, पूर्व से चल रहे कार्यक्रम जिसमें कावर प्रभावित क्षेत्र में आगामी कार्यक्रम तक जन-जागरण करते रहेंगे। मौके पर बल्लभ बादशाह उर्फ जुगनू, शरद कुमार, जयशंकर भारती, चंद्रमौली कुमार उर्फ पुटुस सिंह, खड़गनारायण सिंह उर्फ डब्लू सिंह, अमित कुमार सिंह गप्पू, चितरंजन प्र सिंह, विभूतिभूषण प्र सिंह, शंभूशरण शर्मा, आदि उपस्थित थे।