Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

EDUCATION : सरकार की शिक्षक विरोधी नीति के खिलाफ गांधी जयंती पर उपवास रखेंगे शिक्षक

सरकार की शिक्षक विरोधी नीति के खिलाफ जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सभी सदस्य गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर को उपवास रखेंगे।

बेगूसराय | सरकार की शिक्षक विरोधी नीति के खिलाफ जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर को उपवास रखेंगे। इस संबंध में जिला माध्यमिक शिक्षक संघ भवन के सभागार में सोमवार को जिला सचिव मंडल, सभी अनुमंडल सचिव एवं सभी प्रखंड सचिवों की आपात बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष उमानंद चौधरी ने की।

बैठक में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश प्रसाद राय ने कहा कि इस बार की लड़ाई हक और सम्मान के लिए है। हम शिक्षकों, पुस्तकालयाध्यक्षों और शिक्षकेत्तर कर्मचािरयों के वाजिब हक के लिए संघर्ष करने को कटिबद्ध हैं। हम उस अहिंसा के पुजारी के जन्मदिवस से संघर्ष की शुरुआत करने जा रहे हैं जिनके सामने भारत नहीं विश्व सिर नवाता है।

जिलाध्यक्ष उमानंद चौधरी ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी हमें एकजुट रहना होगा। एकजुट रहने से ही हमें हमारा अधिकार मिलेगा। जिला सचिव रंजीत कुमार ने सभी शिक्षक, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शिक्षकेत्तर कर्मचािरयों से आग्रह किया कि 2 अक्टूबर को विद्यालय प्रांगण में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष उपवास रखकर अपनी एकता का परिचय दें।

बैठक में ये लोग रहे मौजूद
बैठक में जिला माध्यमिक शिक्षक संघ बेगूसराय के सचिव रणजीत कुमार, डॉ सुरेश प्रसाद राय राज्य उपाध्यक्ष,संयुक्त सचिव डॉ अर्चना, गणेश झा, अपूर्व घोष, कंचन कुमारी, कोषाध्यक्ष फैजुर रहमान, परीक्षा सचिव सुधीर सिंह, प्रमंडल कार्य समिति सदस्य नीरज कुमार, अरुण कुमार हरि, अनुमंडल सचिव बेगूसराय अरविंद कुमार, बलिया अनुमंडल सचिव शमीम अख्तर, बखरी अनुमंडल सचिव देवव्रत कुमार, मंझौल अनुमंडल सचिव मनोज कुमार, नगर सचिव अरुण कुमार, वीरपुर प्रखंड सचिव नीरज कुमार,शाम्हो प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार भारती, तेघड़ा प्रखंड सचिव रवि कुमार,मनसुरचक प्रखंड सचिव धर्मेंद्र कुमार, भगवानपुर प्रखंड सचिव संतोष दास, बलिया प्रखंड सचिव अविनाश शांतनु, सहित दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित थे।

शिक्षकों ने ये मांगें भी रखीं
1. न्यायालय के आदेश का अनुपालन हो।
2. मुख्यमंत्री के द्वारा 10 बजे से 4 बजे तक विद्यालय संचालन की घोषणा लागू हो।
3. ऐच्छिक स्थानांतरण, सेवा निरंतरता एवं सेवा वेतन संरक्षण का लाभ‌ मिले।
4. प्रोन्नति संबंधी जैसे मुद्दों का जल्द से जल्द समाधान हो।

newsvistabih
Author: newsvistabih

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

  • HUF Registration Services In India
  • Digital marketing for news publishers

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल