बेगूसराय | पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के बाद जिले की नदियां उफान पर हैं। बछवाड़ा, साहेबपुरकमाल, मटिहानी, बलिया आदि प्रखंडों में गंगा नदी उफान पर है। इन प्रखंडों के दियारा इलाके में स्थित विद्यालयों में बाढ़ का पानी घुसा है। बुधवार को सरकारी विद्यालयों में अर्द्ध वार्षिक परीक्षाएं हुईं, लेकिन जिन क्षेत्रों में बाढ़ का पानी फैला है वहां न तो शिक्षक स्कूल पहुंच पाए और न ही विद्यार्थी। ऐसी स्थिति में डीएम तुषार सिंगला ने छह प्रखंडों के 125 विद्यालय को 21 सितंबर तक बंद रखने का आदेश दिया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार, बाढ़ के कारण बछवाड़ा प्रखंड के 44, बलिया प्रखंड के 28, मटिहानी प्रखंड के 18, साहेबपुर कमाल प्रखंड के 6, शाम्हो के 19 और तेघड़ा प्रखंड के 10 विद्यालय आगामी 21 सितंबर तक बंद रहेंगे। ऐसी स्थिति में इन विद्यालयों में अर्द्ध वार्षिक परीक्षाएं नहीं होंगी। हालात सुधरने और स्कूल खुलने के बाद इन विद्यालयों में परीक्षा ली जाएगी।
संबंधित लिंक :-