बेगूसराय(बीहट)। 11 दिवसीय दिनकर जयंती समारोह के पांचवें दिन बुधवार को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 116वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। राष्ट्रकवि दिनकर स्मृति विकास समिति सिमरिया एवं दिनकर पुस्तकालय के संयुक्त तत्वावधान में विवेकानंद साइंस क्लासेज सिमरिया में आयोजित जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक गजेन्द्र झा एवं संचालन युवा कवि विनोद बिहारी ने किया। अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं दिनकर के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने दिनकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार प्रफुल्ल मिश्र ने दिनकर के मंच से बेगूसराय जिले का नाम दिनकरसराय करने की मांग केन्द्र व राज्य सरकार से की। उन्होंने कहा कि जब मुगलसराय का नाम दीनदयाल उपाध्याय किया गया तो दिनकर के नाम पर जिले का नाम क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि अगर किसी कवि को कोट करने की बात आती है तो नेतागण दिनकर की कविताओं को अपने भाषण में कोट करते हैं। संसद से लेकर सड़क तक दिनकर सबसे अधिक पढ़े जाने वाले कवियों में एक हैं। उन्होंने कहा कि दिनकरसराय की मांग को लेकर जरूरत पड़ी तो हम धरना प्रदर्शन भी करेंगे। उन्होंने कहा कि बेगूसराय को जब दिनकरसराय बनाया जाएगा तभी दिनकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मौके पर उपस्थित साहित्यकारों ने इस मांग का समर्थन किया है। स्वागत भाषण पत्रकार प्रवीण प्रियदर्शी ने किया।
दिनकर के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला
समारोह को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य चंदन कुमार ने दिनकर के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। युवा कवि विधानप्रिय रंजन ने मुक्तक सुनाकर दिनकर को श्रद्धांजलि दी। धन्यवाद ज्ञापन दिनकर पुस्तकालय के अध्यक्ष विश्वंभर सिंह ने किया। समारोह को कृष्णनंदन कुमार सिंह पिंकू, कृष्ण कुमार शर्मा, रामनाथ सिंह, लक्ष्मणदेव कुमार, संजीव फिरोज, एके मनीष, चित्तरंजन कुमार, दिनकर कुमार, गुलशन कुमार समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम में संस्थान के बच्चों ने दिनकर की कविताओं का पाठ किया। इनमें अमन कुमार, स्वीकृति कुमारी, सपना, मानस कुमार, सुमित कुमार, शिवानी, अभय, आदर्श समेत दर्जनाधिक बच्चों ने दिनकर की कविताओं का पाठ किया।
दिनकर प्लस टू स्कूल सिमरिया में केक काटकर दिनकर जयंती मनाई
वहीं मंगलवार को दिनकर प्लस टू स्कूल में मंगलवार को दिनकर जयंती समारोह केक काटकर मनाया गया। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा एवं संचालन लक्ष्मणदेव कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन रामनाथ सिंह ने किया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य कुलदीप सिंह यादव ने किया।
संस्कृति के चार अध्याय के बारे में विस्तार से बताया
मौके पर मुख्य अतिथि साहित्यकार ई. कन्हाई पंडित ने दिनकर की कालजयी रचना संस्कृति के चार अध्याय पर विस्तार से प्रकाश डाला वहीं युवा साहित्यकार डॉ. अभिषेक कुमार ने बच्चों को दिनकर की कविताओं को पढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि दिनकर की कविताएं जीवन जीने की कला सिखाती है। दिनकर की रचनाओं का केन्द्र बिन्दु कुरूक्षेत्र में है।
दिनकर की धरती पर पैदा होना हमारे लिए गर्व की बात : संजय
पूर्व मेयर संजय कुमार ने कहा कि दिनकर की धरती पर पैदा होना हमारे लिए गर्व की बात है। वहीं बेगूसराय मेयर पिंकी कुमारी ने कहा कि दिनकर की रचनाओं से सृजन करने में उर्जा मिलती है। मौके पर राजेन्द्र राय नेताजी, सुनील कुमार, विश्वंभर सिंह, प्रवीण प्रियदर्शी, विनोद बिहारी, एके मनीष समेत विद्यालय के शिक्षक व छात्र मौजूद थे।
