रांची | यूं तो झारखंड पिछले महीने से ही चुनावी रंगत में आने लगा था, लेकिन अब कभी भी विधानसभा चुनाव का बिगुल बज सकता है। कारण यह कि भारत निर्वाचन आयोग की टीम 23 और 24 सितंबर को रांची में चुनाव विभाग के अधिकारी और सभी जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव तैयारियों की जानकारी हासिल करेगी। बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार भी शामिल होंगे। संभव है कि राज्य में नवंबर-दिसंबर में चुनाव हो।
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेंगे
अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, आयोग की टीम 23 सितंबर को सुबह में रांची पहुंचेगी। टीम इस दिन विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और अधिकारियों से मुलाकात करेगी। चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने के बाद जरूरी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। 24 सितंबर को आयोग की टीम सभी जिलों के डीसी, आइजी, डीआइजी, एसएसपी और एसपी के साथ बैठक करेगी। इसमें चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों पर चर्चा होगी। आयोग के दौरे से पहले राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार ने तैयारियों की समीक्षा की और ज़रूरी निर्देश दिए।
पहले दिन ये लोग जानकारी देंगे
पहले दिन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और नोडल पुलिस अफसर चुनाव तैयारियों की जानकारी आयोग को देंगे। मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ भी आयोग की अलग से बैठक होगी। राजनीतिक दलों के साथ बैठक में बीजेपी, कांग्रेस, जेएमएम, राजद, आप, नेशनल पीपुल्स पार्टी, सीपीआइएम, आजसू और बसपा के प्रतिनिधि शामिल होंगे।