बेगूसराय (बीहट)। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 116वीं जयंती के उपलक्ष्य में साइकिल पे संडे के 519 वें रविवार को सिमरिया गांव के विभिन्न चौक-चौराहों पर नुक्कड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रकवि दिनकर अमर रहे, साइकिल चलाओ, स्वास्थ्य बनाओ, पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ जैसे नारे भी लगाए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टीम के वरिष्ठ सदस्य विनोद भारती ने बताया कि साइकिल पे संडे अभियान का यह सौभाग्य है कि हमारी यात्रा जो कि अनहद यात्रा के रूप में जानी जाती है, उसे दिनकर की जन्म भूमि से प्रारंभ करते हैं। आगामी वर्ष 2025 की यात्रा राष्ट्र के दिनकर की जन्मभूमि से शांति निकेतन तक की यात्रा है। टीम के संयोजक डॉ कुंदन कुमार ने कहा कि 22 सितंबर जहां एक तरफ विश्व कार मुक्त दिवस है, वहीं दूसरी तरफ विश्व नदी दिवस भी है। ऐसे मौके पर राष्ट्रकवि दिनकर की जन्मभूमि पर उनकी जयंती को लेकर यह आयोजन पिछले एक पखवाड़े से आयोजित है।
उन्होंने कहा कि दिनकर प्रकृति के बहुत करीब के कवि थे। इस मौके पर मध्य विद्यालय बीहट की छात्रा प्रीति कुमारी, आर्यन कुमार, केशव कुमार सहित अन्य के द्वारा दिनकर की रचनाओं का कविता पाठ किया गया। कार्यक्रम पंचायत भवन सिमरिया से प्रारंभ होकर भगवती स्थान, काली स्थान, मिल्की टोला, बड़घरी टोला में पत्रकार प्रवीण प्रियदर्शी आवास और दिनकर के आवास पर भी नुक्कड़ कार्यक्रमों का आयोजन कर जानकारी दी गई। मौके पर साइकिल पे संडे टीम के सुजीत कुमार, अंशु कुमार, नीतीश कुमार, अजीत कुमार, अंकित कुमार, शिवम कुमार, दिनकर पुस्तकालय समिति के अध्यक्ष विशम्भर सिंह, पूर्व मुखिया कृष्ण कुमार शर्मा, रामनाथ सिंह, लक्ष्मण देव कुमार, शिक्षक अमर कुमार, कृष्णनंदन पिंकू, सचिव प्रदीप कुमार, अमरदीप सुमन सहित अन्य उपस्थित थे।