बीहट नगर परिषद के वार्ड 22 के रहने वाले हैं दोनों किशोर
बेगूसराय (बीहट)। चकिया ओपी अंतर्गत रूपनगर घाट में दो युवक की मौत गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से हो गई। मृतक की पहचान एफसीआई थाना क्षेत्र के बीहट नगर परिषद वार्ड संख्या 21 शिव स्थान निवासी भोला सिंह के 14 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार एवं विजय जायसवाल के 15 वर्षीय पुत्र ऋषभ कुमार के रूप में की गई। मिली जानकारी के अनुसार, ये दोनों किशोर बुधवार को गंगा स्नान करने आए थे और गहरे पानी में जाने के कारण डूब गए। लोगों ने बताया कि दिन में आरबीआर चिमनी के पास एक साइकिल, दो टी शर्ट और चप्पल पड़ा था। देर तक जब कोई इसे लेने नहीं आया तो लोगों ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी। जिसे देखकर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। परिजनों द्वारा रात में कई बार सूचना देने के बाद भी जब एसडीआरएफ की टीम सिमरिया से नहीं आई तो अनिल कुमार समेत अन्य गोताखोरों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन रात होने के कारण कुछ पता नहीं चल पाया। सुबह में घटना स्थल से करीब 100 मीटर आगे झाड़ी में फंसा शव देखकर स्थानीय लोगों ने शव को बाहर निकाला।
एसडीआरएफ की टीम के नहीं पहुँचने से लोगों में आक्रोश
स्थानीय प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। शव के मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं लोगों में इस बात को लेकर काफी आक्रोश है कि सूचना मिलने के बाद भी एसडीआरएफ की टीम समय पर नहीं पहुंची।

1 thought on “रूपनगर घाट में गंगा स्नान के दौरान डूबने से दो किशोर की हुई मौत, शव बरामद”
एस.डी.आर.एफ को जनता के प्रति संवेदनशील और अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक होना चाहिए.