बेगूसराय। जीडी कॉलेज बेगूसराय के अर्थशास्त्र विभाग में शुक्रवार को डॉ. तान्या शर्मा एवं डॉ. अमृता कुमारी ने योगदान किया। विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा चयनित इन दोनों अभ्यर्थियों का योगदान सहायक प्रोफेसर पद पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. राम अवधेश कुमार ने कराया। डॉ. तान्या की शिक्षा दीक्षा पटना विश्वविद्यालय एवं मिथिला विश्वविद्यालय से हुई है एवं डॉ अमृता कुमारी की शिक्षा दीक्षा भागलपुर विश्वविद्यालय से हुई है। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रधानाचार्य प्रो. राम अवधेश कुमार ने कहा मैं डॉ. तान्या एवं डॉ. अमृता का महाविद्यालय परिवार में स्वागत करता हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि योग्य फैकल्टी के आने से महाविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण में विकास होगा। वहीं महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. कमलेश कुमार में कहा महाविद्यालय की इस नई पीढ़ी को मैं बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं। इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. जिकरुल्लाह खान एवं महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अरमान आनंद ने भी डॉ. तान्या शर्मा एवं डॉ. अमृता कुमारी को बधाई दी।
Download App from
1 thought on “डॉ तान्या शर्मा एवं डॉ अमृता कुमारी ने जीडी कॉलेज में किया योगदान”
वर्षों से रिक्त पदों को भरा गया है। अन्य विषयों में भी पद खाली है। जिसके भरने की उम्मीद जगी है।