Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

जन सुराज स्थापना अधिवेशन की तैयारी को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

बेगूसराय। जन सुराज दल के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को 2 अक्टूबर को होने वाले जन सुराज स्थापना अधिवेशन की तैयारी को लेकर सुह्रद नगर ,बाघा स्थित जन सुराज कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता विजय कुमार सिंह और संचालन तुफैल अहमद खान ने किया।

बेगूसराय से हजारों कार्यकर्ता जाएंगे पटना

संजय गौतम, सरवर अली, विजय कुमार सिंह, तुफैल अहमद, उप प्रमुख एवं जिला सचिव सुधांशु सिंह,मुख्य प्रवक्ता ने जन सुराज स्थापना अधिवेशन को ऐतिहासिक बताते हुए बेगूसराय से हजारों की संख्या में लोगों को पटना ले जाने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि बेगूसराय राजनीतिक तौर पर सजग रही है। इसलिए जिले से सैकड़ों लोग पटना जाएंगे।

प्रत्येक पंचायत एवं प्रखंड से अधिवेशन में भाग लेंगे संस्थापक सदस्य

बैठक में अधिवेशन में वरिष्ठ नेता संजय गौतम ने कहा कि बेगूसराय से दस हजार संस्थापक सदस्यों को स्थापना अधिवेशन में भाग लेने का निर्णय हुआ। लोगों को पटना ले जाने के लिए संसाधन, यात्रा के दौरान उनकी सुविधा और सुरक्षा, और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई। उपस्थित पदाधिकारियों ने प्रत्येक प्रखंड और पंचायत से अधिवेशन में संस्थापक सदस्यों के भाग लेने की बात कही।जन सुराज के उपस्थित पदाधिकारियों ने अधिवेशन की सफलता के लिए अभी से जुट जाने का आह्वान किया और जन सुराज सभी समर्थकों से सहयोग करने की अपील की।

इनलोगों ने बैठक को किया संबोधित

बैठक में जन सुराज के मुख्य प्रवक्ता अजय कुमार, कार्यालय प्रभारी रमन कुमार, जिला सचिव एवं व्यवसाई संघ के अजीत गौतम, सुरेंद्र सहनी, एडवोकेट रजनीश कुमार सिंह, छोराहि महिला अध्यक्ष माधुरी देवी,मंसूर चक प्रखंड अध्यक्ष मजहर अली, वीरपुर प्रखंड अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार, बरौनी प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार, महिला अध्यक्ष बबिता देवी, किसान अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार राय, अभियान समिति संयोजक राम नंदन पासवान, युवा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार पासवान, जिला सचिव सुधांशु सिंह, रिजवान उस्मानी, कुमार गौतम, तेघड़ा नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि कन्हैया कुमार, तेघड़ा प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह, हीरा लाल महतो जिला सचिव, जिला पार्षद शिव चंद्र महतो इत्यादि ने रैली में योगदान देने हेतु अपना अपना विचार प्रस्तुत किया।

मौके पर ये लोग थे मौजूद

इस अवसर पर पूर्व जिला पार्षद रेहाना खातून, पूर्व प्रमुख रीता देवी, सुभद्रा सहनी, सुनैना देवी, नील कमल पासवान, पूर्व मुखिया एवं मटिहानी प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ टुनटुन जी, बेगूसराय सदर प्रखंड युवा अध्यक्ष अगम कुमारअनिल कुमार सिंह, भगवानपुर , डॉ आनंद कुमार, डॉ संजय कुमार पासवान आदि मौजूद थे।

newsvistabih
Author: newsvistabih

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

  • HUF Registration Services In India
  • Digital marketing for news publishers

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल