- दो देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस बरामद
बेगूसराय (तेघड़ा)। तेघड़ा के पूर्व विधायक ललन कुंवर और उसके मुखिया बेटे के ऊपर फायरिंग मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों की गिरफ्तारी तेघड़ा थाने की पुलिस और तेघड़ा डीएसपी डॉ रविंद्र प्रसाद मोहन के नेतृत्व में छापेमारी करने के दौरान की गई। उन्होंने बताया है कि गांव के ही रहने वाले अपराधी सौरव कुमार शराब के मामले में जेल गया था। वह कुछ दिन पहले जेल से छूटकर बाहर निकाला। चार अपराधियों ने पूर्व विधायक ललन कुंवर और उसके पुत्र जो के ऊपर ही फायरिंग किया। इस मामले में पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। दो अन्य अपराधी को गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान नितेश कुमार और कुंदन चौधरी के रूप में की गई है जबकि सौरभ कुमार और एक अन्य अपराधी पुलिस के पकड़ से अभी भी बाहर है। विदित हो कि बीते 28 सितंबर को तेघड़ा के पूर्व विधायक ललन कुंवर और उनके पुत्र कुंवर अनुराग पर उस वक्त बदमाशों ने ने फायरिंग की, जब अपराधी सौरव कुमार के घर पर समझाने गए थे। हालांकि इस फायरिंग में पिता-पुत्र बाल बाल बच गए थे।