Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Dandiya Night : बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए सेंट जोसेफ स्कूल में होगा डांडिया महासंगम उत्सव

सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल की ओर से डांडिया महासंगम उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस गरबा नाइट का आयोजन 6 अक्टूबर को शाम 6 बजे से स्कूल के कैंपस में किया गया है।
  • 6 अक्टूबर को शाम 6 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम
  • 2 लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 300 रुपए

बेगूसराय (वि.) | नवरात्र के साथ ही त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। नवरात्र का मतलब खुशियों का पिटारा। आपकी इन्हीं खुशियों के पिटारे को और समृद्ध करने के लिए सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल (जीडी कॉलेज के पीछे) की ओर से डांडिया महासंगम उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस बिगेस्ट गरबा नाइट का आयोजन 6 अक्टूबर को शाम 6 बजे से स्कूल के कैंपस में किया गया है। इस महासंगम उत्सव में आकर्षण का केंद्र रहेगा जयपुर (राजस्थान) के डांडिया ग्रुप का डांस। इसमें भाग लेने के लिए 300 रुपए (2 व्यक्ति) रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा।

आयोजन स्थल पर फलाहार और स्नैक्स की भी व्यवस्था रहेगी
डांडिया महासंगम उत्सव में भाग लेने के लिए आप डांडिया स्टिक साथ लेकर आएंगे। अगर आप डांडिया स्टिक लेकर नहीं आते हैं तो कोई बात नहीं। आयोजन स्थल पर आपको यह स्टिक 25 रुपए (2 स्टिक) में मिलेगा। इसके साथ ही यहां स्वादिष्ट स्नैक्स, ड्रिंक्स, फूड और सभी व्रतियों के लिए फलाहार की भी व्यवस्था रहेगी। इसलिए इस महोत्सव में हिस्सा लेकर न केवल अपनी सांस्कृतिक धरोहर का आनंद लें, बल्कि पीड़ित मानवता के सेवा के लिए अपना योगदान दें। परिवार और दोस्तों के साथ इस उत्सव का हिस्सा बनें और इसे यादगार बनाएं।

रोटरी क्लब, लायंस क्लब, रेडक्रॉस और IMA की रहेगी भागीदारी
आयोजक के अनुसार, इस विशेष आयोजन में इनरव्हील क्लब, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, रेडक्रॉस सोसाइट, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) जैसे और कई संगठनों की भागीदारी रहेगी। इस डांडिया नाइट का आयोजन बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए किया जा रहा है। कार्यक्रम से जो भी धनराशि जमा होगी, उससे बाढ़ पीड़ितों की सहायता की जाएगी। तो बाढ़ पीड़ितों की पीड़ा कम कर उनको खुशियां प्रदान करने लिए आप आगे आएं। साथ मिलकर नाचें, गाएं और मदद का हाथ बढ़ाएं।

newsvistabih
Author: newsvistabih

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!