पटना | शिक्षा विभाग ने प्रदेश में बाढ़ग्रस्त क्षेत्र वाले स्कलों के शिक्षकों को राहत दी है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक योगेन्द्र सिंह ने 5 अक्टूबर को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को एक पत्र लिखा। पत्र के अनुसार, बाढ़ग्रस्त इलाके में स्थित सरकारी स्कूल के शिक्षकों को ई-शिक्षाकोष मोबाइल एप से हाजिरी बनाने से फिलहाल मुक्ति प्रदान की गई है। बताते चलें कि 1 अक्टूबर से शिक्षकों का वेतन भुगतान ई शिक्षाकोष मोबाइल एप से बनाई गई हाजिरी के आधार पर ही होना है।
डीईओ विद्यालयवार सूची बनाकर भेजेंगे
माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने पत्र में लिखा है कि सभी जिले के डीईओ ऐसे विद्यालयों की सूची तैयार करेंगे जो बाढ़ग्रस्त इलाके में हैं। सूची में यह भी बताना होगा कि बाढ़ प्रभावित किस विद्यालय के प्रधानाध्यापक या शिक्षकों को किस तारीख से किस तारीख तक मोबाइल एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने से मुक्त करना है। हालांकि इसके लिए भी डीईओ डीएम से अनुमोदन लेना होगा।
Mark On Duty दर्ज करना है
निदेशक ने पत्र में यह भी लिखा है कि यदि किसी बाढ़ग्रसित स्कूल के शिक्षकों को किसी दूसरे विद्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है तो ऐसे शिक्षक या प्रधानाध्यापक एप के माध्यम से ‘विद्यालय से बाहर की ड्यूटी’ (Mark On Duty) दर्ज करेंगे। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनका वेतन कट जाएगा।
बेगूसराय में 151 स्कूल हैं बाढ़ प्रभावित
बताते चलें कि पिछले दिनों बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया था। इस कारण जिले के आठ प्रखंडों के 151 स्कूल बाढ़ से घिर गए थे। डीएम तुषार सिंगला ने इन स्कूलों में तीन बार छुटि्टयां बढ़ाईं। विभाग के इस पत्र से ऐसे विद्यालयों के शिक्षकों को काफी राहत मिलेगी।
विभाग की ओर जारी पत्र