पटना | बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा अब 13 एवं 14 दिसंबर को होगी। पहले यह 17 नवंबर को संभावित थी। इस परीक्षा में लगभग 7-8 लाख उम्मीदवारों के सम्मिलित होने की संभावना है। परीक्षा केंद्र को लेकर बीपीएससी ने जिला पदाधिकारियों से 18 अक्तूबर तक परीक्षा केंद्र चयन की जानकारी मांगी है। जिला पदाधिकारियों को कहा गया है कि परीक्षा केंद्रों पर आवागमन की सुविधा सुगम हो। परीक्षार्थी 18 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से राज्य के अलग-अलग विभागों में 1,957 पद भरे जाएंगे। बताया जा रहा है कि बाढ़ और दूसरी वजहों से परीक्षा की संभावित तिथि को बढ़ा दिया गया है।
तीन फीट के बेंच पर बैठेंगे एक परीक्षार्थी
परीक्षा के दौरान तीन फीट के बेंच पर मात्र एक परीक्षार्थी, पांच फीट के बेंच पर मात्र दो परीक्षार्थी को बैठने की व्यवस्था की जाएगी। एक बेंच से दूसरे बेंच की दूरी कम-से-कम तीन फीट अवश्य हो।
अभ्यर्थियों के लिए उम्र सीमा
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र सीमा 20 से 22 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम उम्र सीमा सामान्य वर्ग के लिए 37 वर्ष है। BC और EBC के लिए 40 और SC-ST के लिए 42 वर्ष निर्धारित है। वैसे लोग जो कि सरकारी सेवक हैं उनको इन परीक्षाओं में बैठने के अधिकतम पांच अवसर मिलेंगे।