पूर्णिया | पुलिस ने रविवार की देर रात मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी डाकू बाबर मार गिराया। अमौर थाना से करीब 2 किलोमीटर दूर एसटीएफ और पुलिस की टीम के साथ डाकू की मुठभेड़ हुई थी। पुलिस ने देर रात ही शव को राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया था। सोमवार को पाेस्टमार्टम किया गया। बाबर किशनगंज का रहने वाला था। बीते दिनों लंबे समय से फरार बाबर को लेकर पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी के निर्देश पर किशनगंज पुलिस ने टॉप टेन अपराधियों की सूची जारी की थी। इसमें मोहम्मद बाबर भी शामिल था।
इस संबंध में सदर एसडीपीओ ने बताया कि बाबर पर डकैती और आर्म्स एक्ट के मामले कई थानों में दर्ज हैं। वर्षों से फरार चल रहे इस डकैत पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था। गुप्त सूचना के आधार पर रविवार देर रात कार्रवाई में मुठभेड़ के दौरान वह मारा गया। इधर, डाकू के एनकाउंटर की खबर सुबह इलाके में फैली तो लोग तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे।
मधेपुरा एनकाउंटर में कुख्यात प्रमोद यादव मारा गया था
कोसी-सीमांचल क्षेत्र में हाल में हुए एनकाउंटर की यह दूसरी घटना है। इसी साल मई में मधेपुरा में एक कुख्यात प्रमोद यादव को पुलिस ने मार गिराया था। प्रमोद मोस्ट वांटेड अपराधी था। उस पर 3 लाख का इनाम घोषित था। प्रमोद पर लूट, डकैती, रंगदारी समेत पुलिस पर हमला आदि जैसे गंभीर मामले दर्ज थे।