नई दिल्ली/एजेंसी | लैंड फॉर जॉब मामले में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को बड़ी राहत मिली है। सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव समेत 9 आरोपियों को जमानत दे दी। सभी आरोपियों को 1-1 लाख के निजी मुचलके पर जमानत मिली है। कोर्ट ने सभी को पासपोर्ट सरेंडर करने के निर्देश दिए हैं। मामले में अगली सुनवाई 25 अक्टूबर को होगी। इस मामले में कोर्ट की तरफ से लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को पहली बार समन किया गया था।
कोर्ट में पेशी के लिए लालू प्रसाद यादव अपनी बेटी मीसा भारती और रोहिणी के साथ रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। तेजप्रताप पहले से ही दिल्ली में मौजूद थे जबकि तेजस्वी यादव दुबई में थे। वे रविवार देर रात दिल्ली पहुंचे। सीएम लालू प्रसाद यादव, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव सहित अन्य आरोपियों को 18 सितंबर को समन जारी किया गया था।
2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहे थे लालू, जमीन लेकर नौकरी देने का आरोप
लालू प्रसाद यादव पर आरोप है कि उन्होंने 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहते हुए नियमों को ताक पर रखकर ‘ग्रुप डी’ में लोगों को नौकरी देकर उनकी जमीन अपने नाम लिखवा ली। कई लोगों ने अपने बयान के जरिए यह बताया कि तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने उनकी जमीन लेकर उन्हें नौकरी दी थी। मामले में 30 आरोपी शामिल हैं।
#WATCH | Delhi: RJD chief Lalu Prasad Yadav and his sons and party leaders Tej Pratap Yadav and Tejashwi Yadav arrive at Rouse Avenue Court in connection with land for jobs case. Lalu Yadav’s daughter and party MP Misa Bharti is also with them. pic.twitter.com/aP0ldEuXHg
— ANI (@ANI) October 7, 2024
तेजप्रताप की संलिप्तता से इनकार नहीं
ED की सप्लीमेंट्री चार्जशीट को एक्सेप्ट करने के बाद 18 दिन पहले कोर्ट ने लालू परिवार समेत इस मामले में शामिल अखिलेश्वर सिंह और उनकी पत्नी किरण देवी को भी समन भेजा था। कोर्ट ने कहा था कि तेजप्रताप यादव की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है। वह एके इंफोसिस लिमिटेड के निदेशक भी थे।
सीबीआइ ने अन्य आरोपियों के खिलाफ जांच के लिए अर्जी लगाई
लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीबीआई को लालू प्रसाद यादव के खिलाफ जांच की मंजूरी दी थी। सीबीआइ ने इस मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों के खिलाफ जांच की अर्जी भी गृह मंत्रालय को दे रखी है। जांच एजेंसी को उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें यह मंजूरी मिल जाएगी।
लालू ने मीडिया से कहा- मोदी की हार तय
दिल्ली रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा चुनाव में नरेंद्र मोदी और भाजपा की हार तय है। सांसद मीसा भारती ने कहा कि हरियाणा और जम्मू कश्मीर में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने जा रही है।
केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही : तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि ये लोग बार-बार राजनीतिक साजिश करते रहते हैं। केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। इस केस में कोई दम नहीं है। बीजेपी जो सभी के साथ करती है वही हमारे साथ भी कर रही है। हम लोगों की जीत तय है। वहीं, सांसद मीसा भारती ने कहा, ‘हमें कोर्ट पर पूरा विश्वास है। आज जो फैसला आया है, हम उसके लिए न्यायालय का धन्यवाद करते हैं।