जम्मू-कश्मीर | अनंतनाग जिले के कोरनाग इलाके में आतंकियाें ने सेना (टेरिटोरियल आर्मी) के दो जवानों को अगवा कर लिया। हालांकि इनमें से एक जवान किसी तरह चकमा देकर वहां से निकल भागा जबकि बुधवार को दूसरे जवान का शव अनंतनाग के जंगल से मिला। जवान के शरीर पर गोलियों के निशान हैं। उसकी पहचान हिलाल अहमद के रूप में गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जवान को कई गोलियां मारी गई हैं। बताते चलें कि 8 अक्टूबर को ही जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा की गई है। यहां नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को बहुमत हासिल हुआ है।
मतगणना के बीच अपहरण
दरअसल, जम्मू-कश्मीर में बीते मंगलवार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना हो रही थी। चुनाव के नतीजों के बीच सेना का सर्च अभियान भी जारी था। उसी दौरान टेरिटॉरियल आर्मी के दो जवान घने जंगलों में गश्त कर रहे थे। तभी उनका आतंकियों ने अपहरण कर लिया।
2020 में भी टेरिटोरियल आर्मी के जवान का अपहरण किया था
अगस्त 2020 में भी आतंकियों ने कश्मीर में टेरिटोरियल आर्मी के जवान शाकिर मंजूर वागे का अपहरण कर लिया था। अपहरण के 5 दिन बाद परिवार वालों को घर के पास उनके कपड़े मिले थे। शाकिर मंजूर दक्षिण कश्मीर के शोपियां के हरमैन में घर के पास से लापता हो गए थे।
#UPDATE | The body of the Territorial Army jawan abducted by terrorists in the Anantnag area has been recovered with gunshot wounds. The soldier had been reported missing since yesterday and search operations were on by the security forces there: Sources https://t.co/H0JmOX8jUX
— ANI (@ANI) October 9, 2024
5 दिन पहले कुपवाड़ा में 2 आतंकी ढेर
भारतीय सेना ने बताया था कि 4 अक्टूबर 2024 को सेना और पुलिस को एक संदिग्ध एक्टिविटी देखने को मिला, जिसके बाद संयुक्त आपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। मुठभएड़ में दो आतंकी मारे गए थे। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया था।
