नई दिल्ली/एजेंसी | भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने लगातार 10वीं बार नीतिगत ब्याज दरों (रेपो रेट) में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया है। उसने 6.5 फीसदी पर कायम रखने का फैसला किया है। एमपीसी की तीन दिवसीय बैठक के बाद बुधवार 9 अक्टूबर 2024 को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि मौद्रिक नीति समिति ने रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर अपरिवर्तित रखने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि वैश्विक उतार-चढ़ाव के बावजूद मौद्रिक नीति महंगाई को काबू में रखने और आर्थिक वृद्धि को गति देने में सफल रही है।
बेहतर मानसून रहने पर घटेगी खाद्य महंगाई
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि बेहतर मानसून, पर्याप्त बंपर स्टॉक की वजह से इस साल आगे खाद्य महंगाई में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि लचीले मौद्रिक नीति ढांचे को आठ साल पूरे हो गए हैं। यह प्रमुख संरचनात्मक सुधार है। महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़े अर्थव्यवस्था में मजबूत गतिविधियों के संकेत दे रहे हैं। बुनियाद मजबूत बनी हुई है। सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में निवेश का हिस्सा 2012-13 से सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है।
आर्थिक वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान
आरबीआई गवर्नर ने कहा कि मौद्रिक नीति समिति ने ब्याज दर को यथावत रखने के पक्ष में 5ः1 से फैसला किया है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है। घरेलू मांग में सुधार, कच्चे माल की कम लागत और सरकारी नीतियों से विनिर्माण क्षेत्र में तेजी आ रही है। इसके साथ चालू वित्त वर्ष में खुदरा मुद्रास्फीति के 4.5 प्रतिशत रहने के अनुमान को भी बरकरार रखा गया है।
रघुराम राजन ने आरबीआई को दी थी नसीहत
आरबीआई के पूर्व गवर्नर और शिकागो बूथ में वित्त के प्रोफेसर रघुराम राजन ने अक्टूबर 2024 की शुरुआत में ही महंगाई पर चेतावनी देते हुए कहा था कि भारत के केंद्रीय बैंक को रेपो रेट तय करते समय खाद्य महंगाई को गणना से बाहर रखना चिंता का विषय है। खाद्य कीमतों को मुख्य महंगाई में शामिल नहीं किए जाने से आरबीआई पर से जनता का भरोसा उठ जाएगा। उन्होंने कहा था कि महंगाई एक ऐसे समूह को लक्षित करे, जिसमें उपभोक्ता के इस्तेमाल वाली चीजें शामिल हों।
विगत कई वर्षों से वेब पोर्टल न्यूज के माध्यम से कई अखबारों और ऑफलाइन पत्रिकाओं के वेब संस्करण को देख रहा था लेकिन बाजार के लिए अनुकूलित खबरों की भीड़ में स्तरीय और निष्कलुष तथा किसी नरेटिव के एजेंडे से अलग की समाचार सामग्री सहित स्थानीय से लेकर राज्य, राष्ट्र व वैश्विक घटनाओं से अपडेट जानकारी की बातें बहुत ही अल्प या यूं कहिए नगण्य थी ; लेकिन इस आपा- धापी और खबर परोसने की स्तरहीन स्पर्धा के बीच न्यूजविस्ता को देखना- पढ़ना काफी संतोषप्रद लग रहा है । newsvista का कंटेंट, निष्पक्षता के साथ एक नागरिक को उसकी वांछनीयता के अनुरूप अंतर्राष्ट्रीय स्तर की विश्वसनीय मीडिया सामग्री उपलब्ध करा रहा है, इसके लिए संपादक सहित पूरी टीम को बधाई ।