Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

वर्कशॉप : गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में कार्यशाला का आयोजन

बेगूसराय। गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में AISECT और जन शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में यूनिसेफ P2E (Pathways to Employability) कार्यक्रम के तहत एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।
  • AISECT और जन शिक्षण संस्थान बेगूसराय द्वारा यूनिसेफ P2E प्रोग्राम के अंतर्गत कार्यशाला आयोजित 

बेगूसराय। गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में AISECT और जन शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में यूनिसेफ P2E (Pathways to Employability) कार्यक्रम के तहत एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया और सभी फैकल्टी सदस्यों ने इसमें सक्रिय रूप से सहयोग किया।

कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को डिजिटल माध्यम से प्रमाणपत्र कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित करना और उनके करियर विकास में नई संभावनाओं को उजागर करना था। मुख्य वक्ता श्री प्रशांत राज ने छात्रों को ऑनलाइन प्रमाणपत्र कार्यक्रमों में भागीदारी के महत्व पर जोर दिया और उन्हें डिजिटल शिक्षा से अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होंने CSR (Corporate Social Responsibility) गतिविधियों और यूनिसेफ के कार्यक्रमों पर भी चर्चा की, जिनसे छात्रों को समाज सेवा और सामुदायिक विकास में योगदान के अवसर मिल सकते हैं।

छात्रों को इस प्रकार के कार्यक्रमों से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया

कार्यक्रम का आयोजन गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल प्रो डॉ सुधा कुमारी झा ने बच्चों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम समन्वयक प्रो. (इं.) मुरारी कुमार और प्रो. विवेक कुमार के नेतृत्व में किया गया। दोनों ने कार्यशाला के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और छात्रों को इस प्रकार के कार्यक्रमों से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यशाला में भाग लेने वाले छात्रों ने इसे अत्यंत लाभकारी बताया और इस तरह के और भी कार्यक्रमों के आयोजन की मांग की। इस कार्यशाला के माध्यम से छात्रों को नए कौशल सीखने और अपने करियर के विकास के लिए तैयार होने का महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त हुआ।

newsvistabih
Author: newsvistabih

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

  • HUF Registration Services In India
  • Digital marketing for news publishers

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल