बेगूसराय। कावर महापंचायत के द्वारा शुक्रवार को 51 किलोमीटर की मोटरसाइकिल रैली सह मजदूर किसान एकता यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों मोटरसाइकिल का जत्था जगदम्बी पुस्तकालय मंझौल से शुरू होते हुए शाहपुर, चेरिया बरियारपुर, अर्जुन टोल, श्रीपुर, कुम्भी, सकरबासा, नारायणपीपर, मनिकपुर, कनौसी, गढ़पुरा, सकड़ा, रजौर के रास्ते पुनः मंझौल में आकर खत्म हुई। इस यात्रा के माध्यम से किसानों मजदूरों के आपसी एकता का संदेश दिया गया। जिसमें काबर प्रभावित प्रत्येक गांव के दर्जनों किसान उपस्थित थे।
अनैतिक सरकार को नैतिक तरीके से उखाड़ फेंकेंगे
किसान नेता बल्लभ बादशाह जुगनू ने कहा कि सरकार अपनी कोशिश में लगी है कि कावर की जमीन अनैतिक तरीके से किसानों से छीन लें और हम सब अपनी कोशिश में लगे हैं कि अनैतिक सरकार को नैतिक तरीके से उखाड़ फेंके। कनौसी से आए किसान नेता रंजन सिंह ने कहा कि शरीर में जबतक एक बूंद खून रहेगा, यह निश्चित है किसान एक इंच जमीन सरकार को नहीं देंगे।
किसान जनजागरूकता अभियान में ये लोग हुए शामिल
मौके पर किसान नेता ने आगामी रविवार को होने वाले एकदिवसीय आमसभा पर अपना पक्ष रखा। मौके पर बल्लभ बादशाह उर्फ जुगनू, आलोक कुमार उर्फ बिट्टू, कनौसी सरपंच रंजन सिंह, विजय सिंह, सांसद प्रतिनिधि मनोज भारती, अमित कुमार सिंह गप्पू, रामप्रीत सिंह, कृष्णमोहन कुमार, मुकेश कुमार, अनिल सिंह, राजन कुमार, कन्हैया कुमार, बलराम सिंह उर्फ कारेलाल, शिशुपाल कुमार, रंजीत कुमार, निरंजन सिंह, चन्द्रकान्त झा, पुनीत उर्फ पुनपुन, अभिषेक कुमार, सौरभ कुमार, वीरभद्र समेत सैकड़ों किसान जनजागरुकता अभियान में शामिल थे।