भागलपुर | जिले के सन्हौला बाजार स्थित राम जानकी मंदिर में रविवार को असामाजिक तत्वों ने मूर्तियों को खंडित कर दिया। खबर की जानकारी मिलते ही लाेग विरोध में सड़क पर उतर आए। पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। हंगामा इतना बढ़ गया कि इलाके की सड़कें जाम हो गईं, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। भीड़ ने पुलिस और थाने पर पथराव किया।आगजनी भी की। इसे रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा। इस मामले में 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है। भीड़ काे तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। दूसरी ओर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
भागलपुर वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने बताया कि सन्हौला थाना क्षेत्र में तालाब के पास राम सीता और राधा कृष्ण मंदिर है। यहां ग्रिल गेट तोड़कर कर असामाजिक तत्वों ने दुर्गा जी, राम जी, लक्ष्मण जी, सीता जी और राधा-कृष्ण जी की मूर्ति का एक-एक हाथ खंडित कर दिया। घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस जा पहुंची। गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव शुरू कर दिया। मामले में सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर मूर्ति खंडित करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।
Bhagalpur, Bihar: A ruckus took place in Sanhaula market near the Jharkhand border due to the damaging of idols of the Ram Mandir. Locals protested by blocking the road, and police were present at the scene to manage the situation pic.twitter.com/mu2ARiNWmV
— IANS (@ians_india) October 20, 2024
ड्रोन कैमरे से इलाके की मॉनिटरिंग, फ्लैग मार्च किया
कहलगांव एसडीपीओ शिवानंद और कहलगांव अनुमंडल पदाधिकारी ने फ्लैग मार्च निकाला। कई थानों की पुलिस के साथ ड्रोन कैमरे से पूरे इलाके की मॉनिटरिंग की जा रही है। लोगों से शांति बनाने की अपील की जा रही है। किसी भी तरह की अपवाह फैलाने वाले लोगों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। शांति बनाए रखने के लिए सन्हौला बाजार में पुलिस की तैनाती की गई है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दो दिन पहले यहीं से शुरू की थी हिंदू स्वाभिमान यात्रा
बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को भागलपुर से ही हिंदू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत की थी। इस दौरान उन्होंने भागलपुर के बूढ़ानाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए धर्म की रक्षा के लिए आवाज उठाई थी। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि हिंदू किस देश में बचा है? पाकिस्तान में नहीं रहे और अब बांग्लादेश में भी नहीं बचे हैं। हमारे मंदिर टूट गए, बेटियां लुट गईं और अब हम 70 प्रतिशत पर आ गए हैं। मस्जिदें 3000 से बढ़कर 20 लाख हो गई हैं। यह धर्म की यात्रा है। अगर हम धर्म की रक्षा करेंगे तो धर्म हमारी रक्षा करेगा।
3 thoughts on “Bhagalpur Violence : राम जानकी मंदिर में मूर्तियों को खंडित करने पर हंगामा, सड़कों पर उतरी भीड़; पुलिस ने किया लाठीचार्ज”
खबर में विस्तार से जानकारी दी गई है। निष्पक्ष व बेबाकी से खबर लिखी गई है।
दो राज्यों-महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है.बिहार, दिल्ली में अगले साल चुनाव होने वाला है, तो माहौल को गर्म बनायें रखना और ध्रुवीकरण की तवे पर रोटी सेंकनी है तो यह सब अभी और देखने-सुनने को मिलेगा.
कृपया गिरफ्तार आरोपी का पूरा नाम भी लिखें।