- 4 की संख्या में बदमाश दुकान में घुसे थे
- लूटपाट के बाद 2 बदमाश फरार, 2 पकड़े गए
- बदमाशों ने अपनी बाइक मौके पर ही छोड़ी
बेगूसराय | नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक स्थित पीपी ज्वेलर्स में सोमवार दाेपहर 1 बजे करीब 35 लाख की लूट हुई। लूटपाट के क्रम में बदमाशों ने गोली चलाई। गाेली लगने से कर्मचारी अजय घायल हो गया जबकि दुकान मालिक प्रमोद पोद्दार का पुत्र राजीव बाल-बाल बच गया। इस दौरान प्रमोद पोद्दार ने लाइसेंसी पिस्टल से दो बदमाशों को भी गोली मारकर घायल कर दिया। अफरातफरी मचने के बाद 2 बदमाश भाग निकले जबकि 2 घायल को लोगों ने धर दबोचा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर ले गई।
दुकान मालिक प्रमोद पोद्दार ने बताया कि हर दिन की तरह शोरूम में खरीद-बिक्री का काम चल रहा था। दोपहर करीब 1 बजे बेटा राजीव दुकान पर था। मैं किसी काम से बाहर गया था। इसी दौरान दो बदमाश अंदर आए और फर्स्ट फ्लोर पर ज्वेलरी देखने लगे। इसके बाद 2 और बदमाश शोरूम में घुस आए। सभी के पास पिस्तौल थी। बदमाशों ने लूटपाट शुरू कर दी। बेटे और कर्मचारी ने विरोध किया तो गोली चला दी, जिससे कर्मचारी घायल हो गया।
मैंने लाइसेंसी पिस्तौल से बदमाशों पर गोली चलाई : प्रमोद
दुकान मालिक प्रमोद पोद्दार ने बताया कि जब मैं दुकान आया तो पता चला कि अंदर बदमाश घुसे हैं और लूटपाट कर रहे हैं। मैंने अपने पास रखी लाइसेंस पिस्तौल से गोली चलाई। गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। गोली चलने से अफरा तफरी मच गई। मौके का फायदा उठाते हुए सभी बदमाश भागने लगे। इसी क्रम में लोगों ने घायल 2 बदमाशों को धर दबोचा। सूचना मिलने पर एसपी मनीष कुमार समेत नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए बदमाश को भीड़ से बचाकर थाने ले गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एसपी ने कहा कि घायल बदमाशों का इलाज कराया जा रहा है। पूछताछ के बाद जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
सुनिए, क्या कहा कारोबारी ने ….
सुरक्षा के लिए मांग रहे राइफल का लाइसेंस
घटना के बाद रोष जताते हुए प्रमोद पोद्दार ने कहा कि अभी धनतेरस की तैयारी चल रही है। हमने पहले ही प्रशासन को सूचना दे दी थी, लेकिन सुरक्षा के काेई उपाय नहीं किए गए। अपनी सुरक्षा के लिए हम कब से राइफल का लाइसेंस मांग रहे हैं, लेकिन एक पिस्टल का लाइसेंस दिया गया। प्रशासन हमारी सुरक्षा करे, नहीं तो शहर छोड़कर चले जाएंगे।
बदमाशों ने 8 राउंड गाेली चलाई, 4 नवंबर को होनी है बेटे की शादी
पीड़ित कारोबारी ने बताया कि बदमाशों ने करीब 8 राउंड गोलियां चलाईं। संयोग अच्छा था कि मेरा बेटा बाल-बाल बच गया। 4 नवंबर को उसकी शादी तय है। अगर उसे गोली लग जाती और उसे कुछ हो जाता तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेता?
अपराधी को भीड़ से ऐसे बचाकर ले गई पुलिस, देखें वीडियो :-
दो लुटेरों की पहचान, घटनास्थल पर मिली बाइक
घायल बदमाशों की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के बोचहा निवासी शिवनंदन झा के पुत्र शम्मी कपूर एवं बेगूसराय जिला के नावकोठी थाना क्षेत्र स्थित समसा गांव निवासी मनटुन कुंवर के पुत्र छोटू कुमार उर्फ छोटे लाल के रूप में हुई है। दोनों को जांध में गोली लगी है। वहीं पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी में चार बदमाश शोरूम में दाखिल होते दिख रहे हैं। घटनास्थल पर एक बदमाश की बाइक भी मिली। बदमाशों के आने और भागने की दिशा में पुलिस की टीम काम कर रही है।
प्रमोद पोद्दार ने दो साल पहले तलवार दिखाकर कहा था – हथियार रखें दुकानदार भाई
25 जनवरी 2022 को पीपी ज्वेलर्स के मालिक प्रमोद पोद्दार का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे जिले के सभी ज्वेलर्स को दुकान में धारदार तलवार रखने को कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि न सिर्फ बेगूसराय बल्कि पटना में भी ज्वेलरी दुकान खोलना महफूज नहीं है। सभी स्वर्ण व्यवसायी को सतर्क रहना बेहद जरूरी है। वीडियो बनाने के दौरान प्रमोद पोद्दार ने अपने दुकान के सभी कर्मियों के सामने तलवार का खुलेआम प्रदर्शन किया। वीडियो में वे कहते हैं कि हमने अब तैयारी कर ली है और आप लोग भी अपनी तैयारी कर लें। तभी आप सुरक्षित रह सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने वीडियो में दुकान कर्मियों के सामने एक स्प्रे भी दिखाया।
वाट्सएप कॉलिंग कर 15 लाख की रंगदारी मांगी थी
बताते चलें कि प्रमोद पोद्दार से 31 दिसंबर 2021 की रात से वॉट्सऐप कॉलिंग कर 15 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। इतना ही नहीं रंगदारी नहीं देने पर लगातार जान से मारने की धमकी भी अपराधी दे रहे थे। एक जनवरी 2022 को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।