- प्रश्न पत्र बांटने के दौरान परीक्षार्थी से की बदसलूकी
- घायल छात्रों का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
- छात्र संगठनों ने दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की
बेगूसराय | शहर के सर्वोदय नगर स्थित महंत रामजीवन दास कॉलेज (MRJD COLLEGE) में गुरुवार की शाम शिक्षक और BA पार्ट-2 के परीक्षार्थियों के बीच जमकर महासंग्राम हुआ। मामले में जहां परीक्षार्थी, कॉलेज के शिक्षकों पर बेरहमी से पीटने का आरोप लगा रहे हैं वहीं कॉलेज के प्राचार्य का कहना है कि परीक्षा के दौरान जब फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया तो स्टूडेंट्स ने हंगामा किया। शिक्षक-परीक्षार्थी के बीच हुई मारपीट में कई छात्र और उनके अभिभावक घायल हुए। घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। हंगामे की जानकारी मिलने पर पुलिस कॉलेज पहुंची और छात्रों को किसी तरह शांत कराया।
मारपीट में ये लोग हुए घायल
घायल छात्र-छात्राओं की पहचान जीडी कॉलेज के नजदीक के रहने वाले हेमंत कुमार के पुत्र अभिषेक कुमार, करण कुमार, करण की मां लक्ष्मी देवी, जनक नंदिनी, खगड़िया की सकलदेव साव की पुत्री किरण कुमारी और निधि भारती के रूप में की गई है।
छात्र संगठनों में कॉलेज प्रशासन के खिलाफ राेष
AISF के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि MRJD कॉलेज में शिक्षकों की गुंडागर्दी चरम पर है। कॉलेज में बीए पार्ट 2 की परीक्षा चल रही थी। इस दौरान किसी बात को लेकर छात्रों से कहासुनी हुई और शिक्षकों ने छात्रों को बेरहमी से पीटा, जिसमें अभिषेक व करण की हालत गंभीर है। पुलिस ने दोषी शिक्षकों के खिलाफ एफआइआर तक दर्ज नहीं किया है। इससे पहले भी यहां के शिक्षकेत्तर कर्मियों पर परीक्षार्थियों के साथ मारपीट के आरोप लगते रहे हैं।
डायल 112 पहुंची, मामले की जांच चल रही
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डायल-112 पुलिस पहुंची। डायल-112 के पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि MRJD कॉलेज में छात्रों के साथ शिक्षकों द्वारा मारपीट की सूचना मिली है। इसी आधार पर मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच चल रही है।
1 thought on “MRJD COLLEGE में शिक्षक-परीक्षार्थियों के बीच महासंग्राम : शिक्षकों पर बेरहमी से पीटने का आरोप, शिक्षक बोले- फर्जी परीक्षार्थी पकड़े जाने पर किया हंगामा”
शिक्षा जगत में बढ़ रहे अपराध पर एक रपट आना चाहिए.इसमें लोहा और लोहार दोनों की भूमिका की जॉच और समाजिक पक्ष के विश्लेषण का भी अपेक्षा होनी चाहिए.