Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

MRJD COLLEGE में शिक्षक-परीक्षार्थियों के बीच महासंग्राम : शिक्षकों पर बेरहमी से पीटने का आरोप, शिक्षक बोले- फर्जी परीक्षार्थी पकड़े जाने पर किया हंगामा

बेगूसराय के एमआरजेडी कॉलेज के शिक्षकों एवं कर्मियों ने गुरुवार को कई परीक्षािर्थयों को पीटा। घायल परीक्षार्थियों का इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है।
  • प्रश्न पत्र बांटने के दौरान परीक्षार्थी से की बदसलूकी
  • घायल छात्रों का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
  • छात्र संगठनों ने दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की

बेगूसराय | शहर के सर्वोदय नगर स्थित महंत रामजीवन दास कॉलेज (MRJD COLLEGE) में गुरुवार की शाम शिक्षक और BA पार्ट-2 के परीक्षार्थियों के बीच जमकर महासंग्राम हुआ। मामले में जहां परीक्षार्थी, कॉलेज के शिक्षकों पर बेरहमी से पीटने का आरोप लगा रहे हैं वहीं कॉलेज के प्राचार्य का कहना है कि परीक्षा के दौरान जब फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया तो स्टूडेंट्स ने हंगामा किया। शिक्षक-परीक्षार्थी के बीच हुई मारपीट में कई छात्र और उनके अभिभावक घायल हुए। घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। हंगामे की जानकारी मिलने पर पुलिस कॉलेज पहुंची और छात्रों को किसी तरह शांत कराया।

सदर अस्पताल में इलाजरत घायल परीक्षार्थी।

मारपीट में ये लोग हुए घायल
घायल छात्र-छात्राओं की पहचान जीडी कॉलेज के नजदीक के रहने वाले हेमंत कुमार के पुत्र अभिषेक कुमार, करण कुमार, करण की मां लक्ष्मी देवी, जनक नंदिनी, खगड़िया की सकलदेव साव की पुत्री किरण कुमारी और निधि भारती के रूप में की गई है।

छात्र संगठनों में कॉलेज प्रशासन के खिलाफ राेष
AISF के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि MRJD कॉलेज में शिक्षकों की गुंडागर्दी चरम पर है। कॉलेज में बीए पार्ट 2 की परीक्षा चल रही थी। इस दौरान किसी बात को लेकर छात्रों से कहासुनी हुई और शिक्षकों ने छात्रों को बेरहमी से पीटा, जिसमें अभिषेक व करण की हालत गंभीर है। पुलिस ने दोषी शिक्षकों के खिलाफ एफआइआर तक दर्ज नहीं किया है। इससे पहले भी यहां के शिक्षकेत्तर कर्मियों पर परीक्षार्थियों के साथ मारपीट के आरोप लगते रहे हैं।

घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाते लोग।

डायल 112 पहुंची, मामले की जांच चल रही
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डायल-112 पुलिस पहुंची। डायल-112 के पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि MRJD कॉलेज में छात्रों के साथ शिक्षकों द्वारा मारपीट की सूचना मिली है। इसी आधार पर मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच चल रही है।

जांच के लिए सदर अस्पताल पहुंचे सदर डीएसपी-1 सुबोध कुमार।
newsvistabih
Author: newsvistabih

1 thought on “MRJD COLLEGE में शिक्षक-परीक्षार्थियों के बीच महासंग्राम : शिक्षकों पर बेरहमी से पीटने का आरोप, शिक्षक बोले- फर्जी परीक्षार्थी पकड़े जाने पर किया हंगामा”

  1. शिक्षा जगत में बढ़ रहे अपराध पर एक रपट आना चाहिए.इसमें लोहा और लोहार दोनों की भूमिका की जॉच और समाजिक पक्ष के विश्लेषण का भी अपेक्षा होनी चाहिए.

    Reply

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

  • HUF Registration Services In India
  • Digital marketing for news publishers

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल