बेगूसराय(बीहट) | चकिया ओपी अंतर्गत सिमरिया दो के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रूपनगर में प्रधानाचार्य द्वारा एक छात्र के साथ मारपीट एवं दुर्व्यवहार से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरूवार को स्कूल पर हंगामा किया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची चकिया ओपी की पुलिस ने प्रधानाचार्य हरेराम कुमार एवं पीड़ित छात्र के अभिभावक को पूछताछ के लिए थाने ले गई। जानकारी के अनुसार, बुधवार को विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य चल रहा था। तभी पहली मंजिल पर खड़ा रूपनगर गांव के वार्ड दो निवासी राजीव साव का पुत्र वर्ग छह के छात्र अविनाश कुमार ने नीचे खड़े प्रधानाचार्य हरेराम कुमार के ऊपर पानी का छींटा पड़ा दिया। इससे प्रधानाचार्य आग बबूला हो गए। उन्होंने छात्र को पहले जमकर पिटाई की फिर एक गिलास पानी मंगाकर उसके मुंह पर दो बार कुल्ला फेंक दिया। छात्र ने इसकी शिकायत अपने घर के लोगों से की तो पीड़ित छात्र की दादी गिरिजा देवी शिकायत करने स्कूल पहुंची। उसके साथ भी प्रधानाचार्य श्री कुमार ने दुर्व्यवहार किया। चकिया ओपी प्रभारी नीरज चौधरी ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया
इस बात को लेकर पीड़ित छात्र के परिजन गांव में घूम-घूम कर शिकायत की। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया। इस संबंध में जिला परिषद सदस्य नीतीश कुमार ने बताया कि हमें आज सुबह जानकारी मिली कि अविनाश कुमार के साथ प्राधानाध्यापक ने दुर्व्यवहार किया है, जो निंदनीय है। हम जिला प्रशासन से इस घटना की जांच कर अविलंब दोषी की कार्रवाई की मांग करता हूं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो बात आगे तक जाएगी। वहीं पंचायत समिति सदस्य वकील रजक ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की। स्कूल में व्याप्त अराजकता पर भी दुख व्यक्त किया। मौके पर स्कूल के बच्चे, अभिभावक व शिक्षक मौजूद थे।
प्रधानाचार्य ने अपनी गलती स्वीकार कर माफी मांगी
इस संबंध में प्रधानाचार्य हरेराम कुमार ने कहा कि बच्चा जानबूझकर हमारे ऊपर पानी फेंका। उसके बाद हमें गुस्सा आया और हमने अविनाश कुमार को बुलाकर पीटा और आवेश में आकर हमने बच्चे के उपर कुल्ला फेंक दिया। उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी लेकिन आक्रोशित ग्रामीण दोषी को सजा देने की मांग प्रशासन से कर रहे थे।