- एमआरजेडी कॉलेज में शिक्षक-परीक्षार्थियों के बीच मारपीट का मामला
- घटना के दूसरे दिन बेगूसराय पहुंचे LNMU के कुलपति
- सदर अस्पताल जाकर पीड़ित परीक्षार्थी और घायल अभिभावक से मिले
- मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनाई
बेगूसराय | 24 अक्टूबर (गुरुवार) को शहर के सर्वोदय नगर स्थित महंत रामजीवन दास कॉलेज (MRJD COLLEGE) में जीडी काॅलेज के ग्रेजुएशन पार्ट-2 के परीक्षार्थियों और शिक्षकों में जमकर मारपीट हुई थी। मामले की जानकारी मिलने के बाद ललित नारायण मिथिल विश्वविद्यालय, दरभंगा (LNMU) के कुलपति संजय चौधरी शुक्रवार को बेगूसराय पहुंचे। उन्होंने सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़ित छात्र और घायल अभिभावकों से मुलाकात की। पूरा प्रकरण जानने के बाद वीसी यहां से एमआरजेडी कॉलेज पहुंचे। उन्होंने कॉलेज प्राचार्य अमित कुमार और अन्य कर्मचारियों से भी बात की। उन्होंने प्राचार्य और कर्मचािरयों को सख्त लहजे में कहा कि कॉलेज में ऐसी घटना शर्मनाक है। व्यवहार में परिवर्तन लाएं। कार्रवाई निश्चित होगी।
चार सदस्यीय जांच कमेटी में ये लोग शामिल
इसके बाद मीडिया से बात करते हुए वीसी संजय चौधरी ने कहा कि मामले की जांच के लिए हमने चार सदस्यीय कमेटी बनाई है। कमेटी में परीक्षा नियंत्रक, प्रोक्टर, जीडी कॉलेज और को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य शामिल हैं। ये लोग जांच कर रिपोर्ट सौंपेंगे। गुरुवार को एमआरजेडी कॉलेज में जो कुछ हुआ, वह निंदनीय है। वीक्षक को अगर कोई छात्र संदिग्ध लगा तो विधि सम्मत कार्रवाई करनी चाहिए थी न कि मारपीट पर उतरना चाहिए था। कॉलेज प्रशासन ने संविधान की धज्जियां उड़ाई है। मामले में कॉलेज दोषी पाया गया तो हम disaffiliation से भी नहीं चूकेंगे।
प्राचार्य, शिक्षक और कर्मचारी की अविलंब गिरफ्तारी होगी : राजकुमार
मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह भी शुक्रवार को सदर अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने भी घायलों का हालचाल जाना। वे एमआरजेडी कॉलेज भी गए। घटना पर रोष जताते हुए काॅलेज प्राचार्य को चेताया। छात्र संगठनों और मीडिया से उन्होंने कहा कि यह आपराधिक घटना है। दोषी प्राचार्य, शिक्षक और कर्मचारी अविलंब गिरफ्तार होंगे। शिक्षक अराजक हो गए हैं।
कॉलेज को व्यावसायिक कब्जे का केन्द्र नहीं बनने देंगे : अमरेंद्र अमर
नौलखा मंदिर के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर ने भी घटना की तीव्र भर्त्सना की है। उन्होंने सदर अस्पताल जाकर छात्र-छात्राओं, परिजनों और छात्र संगठनों से बात की। उन्होंने कहा कि यदि कॉलेज की ही बात मान लें कि छात्र कदाचार कर रहा था तो कौन सा नियम कहता है कि शिक्षक उसकी पिटाई करेंगे। एमआरजेडी कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षक और कर्मचारियों को यह अधिकार किसने दिया कि दर्जन भर लड़के-लड़कियों को पीट दें। यह काॅलेज नौलखा मंदिर न्यास समिति की दान भूमि पर बना है और मैं नौलखा मंदिर का अध्यक्ष हूं। इस कारण मेरा यह सामाजिक और नैतिक दायित्व बनता है कि मामले में हस्तक्षेप करूं। कॉलेज को अराजकता तथा व्यावसायिक कब्जे का केन्द्र नहीं बनने दूंगा।
सुनिए, क्या कुछ कहा अमरेंद्र अमर ने:-
अभाविप ने परीक्षार्थियों की पिटाई के विरोध में प्राचार्य का पुतला फूंका
परीक्षार्थियों की पिटाई के विरोध में एबीपीपी नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने नगर मंत्री अजीत कुमार के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकालकर MRJD कॉलेज के गेट पर प्रिंसिपल का पुतला दहन किया। उसके बाद मिथिला विश्वविद्यालय की ओर से गठित जांच कमेटी को ज्ञापन सौंपा। परिषद ने अल्टीमेटम भी दिया गया कि अगर छात्र के साथ न्याय नहीं होता है तो 72 घंटे के बाद बेगूसराय के सभी कॉलेजों में तालाबंदी की जाएगी। आक्रोश मार्च में सिद्धार्थ, राकेश, उज्जवल, नीतीश, आदर्श, राहुल, सूरज एवं जीडी कॉलेज इकाई के कार्यकर्ता सोशल मीडिया प्रभारी मनीष कुमार, कॉलेज मंत्री आलोक कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।
तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी : डीएसपी
सदर डीएसपी-1 सुबोध कुमार ने छात्र संगठन के नेताओं से कहा कि वे मामले की पड़ताल कर रहे हैं। निष्पक्ष कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
संबंधित खबर