- एमआरजेडी कॉलेज में शिक्षक-परीक्षार्थियों के बीच मारपीट का मामला
- घटना के दूसरे दिन बेगूसराय पहुंचे थे LNMU के कुलपति
- सदर अस्पताल जाकर पीड़ित परीक्षार्थी और घायल अभिभावक से मिले थे
बेगूसराय | शहर के सर्वोदय नगर स्थित MRJD COLLEGE में 24 अक्टूबर को शिक्षक और परीक्षार्थियों के बीच हुई मारपीट के बाद LNMU के वीसी संजय चौधरी ने सख्त उठाया है। चार सदस्यीय जांच कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद वीसी ने कॉलेज की नई गवर्निंग बॉडी (शासी निकाय) गठित की है। साथ ही एक पत्र जारी किया गया है जिसमें उल्लेख है कि भविष्य में एमआरजेडी कॉलेज में किसी भी कॉलेज का परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा।
MRJD में विश्वविद्यालय की कोई परीक्षा नहीं होगी
रजिस्ट्रार अजय कुमार पंडित ने वीसी की कार्रवाई का एक पत्र एमआरजेडी कॉलेज को भेजा है। पत्र में बताया गया है कि 24 अक्टूबर की घटना के बाद इस कॉलेज में विश्वविद्यालय की ओर से किसी भी परीक्षा का केंद्र नहीं बनाया जाएगा।
वीसी का पत्र
Letter No. – C-R-17673-24 dt. 26.10.2024 (1)
नौलखा मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष ने शासी निकाय पर उठाया सवाल
एलएनएमयू के वीसी ने एमआरजेडी कॉलेज के लिए जो नई गवर्निंग बॉडी (शासी निकाय) बनाई है, उस पर नौलखा मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर ने सवाल उठाया है। अमर ने एसडीओ को लिखे पत्र में बताया है कि शासी निकाय में डोनर के रूप में अशोक कुमार सिंह को रखा गया है। जबकि इस कॉलेज के लिए 9 एकड़ जमीन नौलखा के महंत रामजीवन दास ने दी है। उन्हीं के नाम पर कॉलेज है। इसकी जांच की जाए कि 9 एकड़ जमीन और प्रदत्त संसाधन की कीमत अशोक सिंह द्वारा दी गई राशि से कम है या अधिक। और अशोक सिंह प्रथम डोनर कैसे हो गए? प्रथम डोनर और शासी निकाय के स्थायी सदस्य के रूप में नौलखा मंदिर को रखा जाए।
छात्र संगठनों की जीत, लेकिन पुलिस ने सही तरीके से काम नहीं किया : अभिनव अकेला
ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन (AIYF) के जिला संयोजक अभिनव कुमार अकेला ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने जो भी कमद उठाया है, उससे छात्र संगठनों की जीत हुई है। विवि प्रशासन ने फौरी तौर पर कदम उठाते हुए काम किया, लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन ने अब तक सही तरीके से काम नहीं किया। नामजद प्राथमिकी होने के बावजूद कॉलेज प्राचार्य और एक अन्य कर्मी को अब तक पूछताछ के लिए हिरासत में नहीं लिया गया।
जानिए, आखिर क्या हुआ था 24 अक्टूर को एमआरजेडी कॉलेज में
24 अक्टूबर (गुरुवार) को शहर के सर्वोदय नगर स्थित महंत रामजीवन दास कॉलेज (MRJD COLLEGE) में जीडी काॅलेज के ग्रेजुएशन पार्ट-2 के परीक्षार्थियों और शिक्षकों में जमकर मारपीट हुई थी। आरोप था कि प्रिंसिपल ने शिक्षकों के साथ मिलकर छात्र-छात्राओं को पीटा। छात्र-छात्राओं के अलावा अभिभावक भी घायल हुए थे। घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को LNMU के वीसी संजय चौधरी बेगूसराय पहुंचे। सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़ित छात्र और घायल अभिभावकों से मुलाकात की। मीडिया से बात करते हुए वीसी ने कहा था कि कॉलेज प्रशासन ने संविधान की धज्जियां उड़ाई है। मामले में कॉलेज दोषी पाया गया तो हम disaffiliation से भी नहीं चूकेंगे।
संबंधित खबर :