- बिहार राज्य किसान सभा एवं प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन
बेगूसराय। बिहार राज्य किसान सभा एवं बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के अंचल इकाई द्वारा संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को बेगूसराय प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के अंचल अध्यक्ष रामजी पासवान एवं किसान कौंसिल के अंचल अध्यक्ष जनार्दन यादव की दो सदस्यीय अध्यक्ष मंडली की अध्यक्षता में प्रदर्शन सह धरना आयोजित किया गया। मौके पर किसान सभा के राज्य अध्यक्ष सह बेगूसराय के पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बाढ़ या सुखार से किसानों के बर्बाद हुए फसलों का मुआवजा, भूमिहीनों और कटाव विस्थापितों के लिए वास की जमीन मुहैया कराने की मांग उठाई। उन्होंने सभी बंद पड़े सरकारी बोरिंग, लिफ्ट एरिगेशन को चालू करने, किसानी के लिए मुफ्त एवं गृह कार्य के लिए सस्ती दरों पर बिजली आपूर्ति करने तथा स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने की भी मांग की ।छूटे हुए वृद्धों, विधवाओं एवं विकलांगों को पेंशन देने की बात कही और कहा जब केरल में इन्हें तीन हजार रुपए पेंशन मिलता है तो बिहार में 400 ही क्यों ? श्री सिंह ने आगे कहा कि बेगूसराय के सांसद आज बेगूसराय को दंगे में झोंकने का प्रयास कर रहे हैं । ” वो कहते हैं बंटेंगे तो कटेंगे। हम कहते हैं हम न बंटेंगे न कटेंगे हम भाजपा को गद्दी से उतारेंगे” और भाजपा की साम्प्रदायिक चालों की काट हम तभी कर सकते हैं जब हम किसान मजदूर वर्गीय एकता के आधार पर जनता की एकता कायम कर संघर्ष करेंगे।
बाढ़ राहत राशि में की जा रही गड़बड़ी
किसान कौंसिल के जिला अध्यक्ष सुरेश यादव ने कहा बाढ़ के समय में तो प्रशासनिक घोटाला किया ही गया और अब बाढ़ राहत राशि में भी काफी गड़बड़ी हो रही है जिससे जनता में असंतोष बढ़ रहा है। प्रशासन के द्वारा कमरूद्दीन पुर में 1727 बाढ़ पीड़ितों की सूची बनाई गई है जिसमें लगभग 700 परिवार अभी तक बाढ़ राहत से वंचित हैं ।
खाद बीज की कालाबाजारी रोकने की मांग की
जिला कौंसिल के सचिव दयानिधि चौधरी ने किसानों की उपज का न्युनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी, खाद – बीज की कालाबाजारी पर रोक एवं नैनो यूरिया, नैनो डीएपी जैसी घटिया उत्पाद खरीद के लिए किसानों को बाध्य किए जाने पर रोक लगाने की मांग करते हुए बिहार सरकार द्वारा किए जा रहे भूमि सर्वे में लूट का बाजार गर्म होने का हवाला देते हुए कहा कि लोगों में कागजात के लिए दहशत का माहौल है। इसलिए इस हवाई सर्वेक्षण पर रोक लगाई जाए और पहले राजस्व मौजा दर मौजा भूमि का भौतिक सर्वेक्षण मापी और सत्यापन किया जाय फिर सरकारी अभिलेखागारों से कागजात मुहैया कराई जाय तभी सही सर्वेक्षण संभव हो पाएगा।
बेगूसराय में बढ़ते अपराध एवं हत्या पर त्वरित रूप से रोक लगाने की मांग की
किसान कौंसिल के संयुक्त सचिव रामाशीष राय ने कहा बेगूसराय धबौली मौजे नया नगर विशनपुर में बसे लोगों को पर्चा निर्गत करने, कुसमहौत, मनिकपुर, कैथ में बेदखल पर्चा धारियों का पर्चा बदलने, कुसमहौत कब्रिस्तान की घेराबंदी, बेगूसराय में बढ़ते अपराध एवं हत्या पर त्वरित रूप से रोक लगाने की मांग की।
मनरेगा में काम या बेकारी भत्ता देने की मांग की
बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला संयुक्त सचिव सूर्य नारायण रजक ने सिलिंग से फाजिल जमीन, गैरमजरुआ, केसरेहिंद, भूदानी जमीनों को गरीबों में बांटने, सभी गरिबों को प्रतिमाह 10 किलो मुफ्त अनाज देने, खेतीहर मजदूरों के लिए समाजिक सुरक्षा, न्युनतम मजदूरी कानून एवं मनरेगा में काम या बेकारी भत्ता देने की मांग की। धरना को अशोक महतो, नौजवान सभा के अजय कुमार यादव, सुरेन्द्र साह, रायबहादुर सदा आदि ने भी संबोधित किया ।