- श्रीनगर के लाल चौक पर ग्रेनेड ब्लास्ट
- पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू की
- मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घटना की निंदा की
- घायलों को 25 हजार की मदद देने की घोषणा
श्रीनगर/एजेंसी | जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रविवार बाजार स्थित टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (TRC) पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया। हमले में 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों में अधिकतर स्थानीय निवासी हैं। अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए जम्मू और कश्मीर के एसएचएमएस अस्पताल पहुंचाया। लाल चौक श्रीनगर का काफी लाल चौक वाला इलाका काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है। पुलिस जांच में जुटी है कि यह किस तरह का ब्लास्ट था। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। डीसी श्रीनगर डॉ. बिलाल मोहिउद्दीन भट ने प्रत्येक घायल व्यक्ति को 25 हजार रुपये वितरित किए। हमले पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने चिंता जताई है। बताते चलें कि यह घटना लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के एक शीर्ष पाकिस्तानी कमांडर के मारे जाने के एक दिन बाद हुई है।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में रविवार बाजार स्थित टीआरसी पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका।
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/xETUqxEHvg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2024
आइजीपी ने अस्पताल कें घायलों से मुलाकात की
कश्मीर के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आइजीपी) ने अस्पताल पहुंच घायल नागरिकों से मुलाकात की। सभी घायलों की स्थिति स्थिर बताई गई। आइजीपी ने पीड़ितों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और आश्वासन दिया कि आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं श्रीनगर के उपायुक्त डॉ. बिलाल मोहीउद्दीन भट ने भी अस्पताल पहुंच घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
हमले पर क्या कुछ कहा सीएम उमर अब्दुल्ला ने
सीएम उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर लिखा है कि श्रीनगर के ‘रविवार बाजार’ में निर्दोष दुकानदारों पर ग्रेनेड हमले की आज की खबर बेहद परेशान करने वाली है। निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता। सुरक्षा तंत्र को जल्द से जल्द हमलों की इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए ताकि लोग बिना किसी डर के अपना जीवन जी सकें।
लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी ढेर किए थे
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और अनंतनाग जिलों में शनिवार को सुरक्षा बलों को दो अलग-अलग मुठभेड़ों में बड़ी कामयाबी मिली थी। जवानों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक टॉप पाकिस्तानी कमांडर और दो अन्य आतंकवादियों को मार गिराया था। लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर की पहचान उस्मान के रूप में हुई है, जो वर्षों से घाटी में सक्रिय था और निरीक्षक मसरूर वानी की हत्या में भी शामिल था।