अल्मोड़ा | उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में 36 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 24 यात्री घायल भी हुए हैं। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। तीन घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश जबकि एक को एसटीएच रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, मर्चुला के पास कूपी सड़क पर आज एक बस सल्ट से रामनगर की ओर जा रही थी। इसी दौरान चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। इस कारण बस 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू में जुट गई।
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि इस हादसे में अब तक 36 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। उन्होंने घटना के मजिस्ट्रेटी जांच के निर्देश दिए हैं। उधर, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा जबकि घायलों को एक-एक लाख रुपये सहायता राशि देने का ऐलान किया है। उन्होंने ड्यूटी पर लापरवाही बरतने पर पौड़ी और अल्मोड़ा के एआरटीओ प्रवर्तन को सस्पेंड कर दिया है।
#WATCH | Uttarakhand: A Garwal Motors Users’ bus fell into a gorge near Kupi in Ramnagar at Pauri-Almora border. Deaths and injuries feared. Search and rescue operation underway. Details awaited.
(Video: SDRF) pic.twitter.com/dzSgKw6tkF
— ANI (@ANI) November 4, 2024
28 ने मौके पर जबकि 8 ने अस्पताल में दम तोड़ा
हादसे का शिकार हुई बस नैनीडांडा के किनाथ से सवारियों को लेकर जा रही थी। बस को रामनगर जाना था। बस सारड बैंड के पास नदी में समा गई। हादसे में मौके पर ही 28 यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि आठ ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस भीषण हादसे में 24 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।
42 सीटर बस में 60 सवारियां थीं
बस 42 सीटर थी। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में 60 से अधिक यात्री सवार थे। हादसे के बाद कुछ यात्री खुद ही बस से बाहर निकल आए। घायल लोगों ने ही फोन कर घटना की जानकारी अन्य लोगों तक पहुंचाई। बस हादसे में 36 लोगों की मौत से राज्य भर में शोक की लहर है।
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami spoke to Secretary Disaster Management, Commissioner Kumaon Division and DM Almora over the phone on the bus accident in Almora and got information about the incident and gave instructions to speed up the rescue and relief work. Along with SDRF,… pic.twitter.com/QedwUh3vOD
— ANI (@ANI) November 4, 2024