- सिमरिया धाम में कुंभ सेवा समिति की ओर से 14 वर्षों से गंगा महाआरती का आयोजन
बेगूसराय | कुंभ सेवा समिति की ओर से पिछले 14 वर्षों से सिमरिया धाम में गंगा महाआरती का आयोजन होता आ रहा है। सिमरिया धाम में कार्तिक कल्पवास मेले के दौरान इस वर्ष भी गंगा महाआरती हो रही है। इस संबंध में कुंभ सेवा समिति के अध्यक्ष आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. नलिनी रंजन ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि विश्व प्रसिद्ध फार्मा कंपनी Aristo फार्मास्युटिकल के सीएमडी उपेंद्र शर्मा उर्फ भोला बाबू बुधवार को होने वाली गंगा महाआरती के मुख्य यजमान होंगे।
खरना के कारण आज शाम 5 बजे होगी महाआरती
आयोजन अध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार सिंह अमर ने पत्रकारों को बताया कि बुधवार को छठ महापर्व का खरना भी है। गंगा महाआरती प्रतिदिन शाम 7 बजे होती है। खरना के कारण बुधवार को महाआरती शाम 5 बजे हाेगी।
सिमरिया का उत्तरोतर विकास हो रहा : रजनीश
कुंभ सेवा समिति के महासचिव पूर्व एमएलसी रजनीश कुमार ने बताया कि सिमरिया धाम का उत्तरोतर विकास हो रहा है। केंद्र और बिहार सरकार का कई प्रोजेक्ट यहां चल रहा है। एरिस्टो फार्मा के सीएमडी उपेंद्र शर्मा सामाजिक सरोकार के वाहक हैं। अपने सामाजिक कर्तव्यों का निर्वहन करने के उद्देश्य से ही वे बुधवार को सिमरिया धाम आ रहे हैं। गंगा महाआरती करने के पश्चात वे यहां के विकास कार्यों में योगदान के लिए अहम घोषणा कर सकते हैं। प्रेस वार्ता के दौरान कुंभ सेवा समिति के विश्व रमण सिंह, विश्व रंजन सिंह राजू, डॉ. रंजन चौधरी, कुमार भवेश, नीरज शांडिल्य, शुभम कुमार आदि मौजूद थे।