- सीएम के लिए लगाई गई कुर्सी पर एक मिनट भी नहीं बैठे नीतीश कुमार, मीडिया कर्मियों से भी बनाई दूरी
- निरीक्षण के दौरान सीएम नीतीश कुमार के साथ थे जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी और राज्यसभा सांसद संजय झा
- सुरक्षा का दिखा पुख्ता इंतजाम, साधु संतों का हाल चाल जाना
बेगूसराय | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को सिमरियाधाम पहुंचकर नवनिर्मित धर्मशाला का मुआयना किया। कल्पवास क्षेत्र की परिक्रमा करते हुए गंगा घाट पर बनी सीढ़ियों का निरीक्षण किया। इनके साथ जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी एवं राज्यसभा सांसद संजय झा मौजूद थे। उन्होंने सिमरिया धाम के विकास को लेकर डीएम तुषार सिंगला को आवश्यक निर्देश दिया। सिमरियाधाम में 115 करोड़ की लागत से तैयार सीढ़ी घाट का निर्माण व सौंदर्यीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया एवं रिवर फ्रंट विकास कार्य को तेजी से पूरा करने एवं सौंदर्यीकरण को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। साथ ही सीएम ने खालसा के साधु संतों एवं पदाधिकारियों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। खालसा के संत विष्णुदेवाचार्य, राजाराम दास, रामउदित दास उर्फ मौनी बाबा, रामेश्वर दास, गोपाल दास से मुलकात कर सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
NTPC ग्राउंड में 11 बजे हेलीकॉप्टर से उतरे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करीब 11 बजे हेलीकॉप्टर से NTPC के ग्राउंड में उतरे। यहां नगर विधायक कुंदन कुमार ने बुके देकर उनका स्वागत किया। यहां सीएम की अगुवानी में डीएम तुषार सिंगला, सदर एसडीओ, विधायक राजकुमार सिंह, विधान पार्षद सर्वेश कुमार, विधायक रामरतन सिंह आदि मौजूद थे।
विधायकों और एमएलसी से औपचारिक मुलाकात की
सीएम नीतीश कुमार ने प्रदेश के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता, स्थानीय विधायक रामरतन सिंह, सदर विधायक कुंदन कुमार, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह व एमएलसी सर्वेश कुमार से की औपचारिक मुलाकात की। मौके पर मेयर पिंकी देवी, पूर्व मेयर संजय कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय, गंगा समग्र के अवधेश कुमार पप्पू समेत जदयू के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
…और कुर्सियां करती रह गई इंतजार
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर गंगा तट पर कुर्सियां लगाई गई थी, लेकिन मुख्यमंत्री उन कुर्सियों पर एक मिनट भी नहीं बैठे। स्थानीय विधायक व मंत्री उनसे मुलाकात को लेकर पूर्व से ही बैठे थे। वहीं साधु संत भी मुख्यमंत्री से बात करने को लेकर आतुर दिखे। इन सबों को समय नहीं देने से सबके चेहरे पर मायूसी दिखी। इतना ही नहीं मीडियाकर्मियों को भी दूर ही रखा गया। मुख्यमंत्री ने इशारे में मीडियाकर्मियों को अभिवादन करते हुए चलते बने। गंगा किनारे पूजन सामग्री रखकर मुख्यमंत्री के आगमन पर विद्वान पंडितों ने स्वस्ति वाचन शुरू किया, लेकिन नीतीश कुमार दूर से ही प्रणाम कर फिर वापस लौट गए।
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
मुख्यमंत्री के आगमन पर सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया था। एसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी मौजूद थे। सदर एसडीओ राजीव कुमार की अगुआई में सभी थाने की पुलिस के अलावा जिला पुलिस बल के जवान मौजूद थे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर राजेन्द्र पुल पर आवाजाही थोड़ी देर के लिए रोक दी गई। इससे मुख्यमंत्री के वापस जाने पर घंटे भर एनएच पर गाड़ियां रेंगती नजर आई। यातायात बाधित होने के चलते बीहट में लोग घंटों जाम में फंसे रहे। यहां तक कि जिलाधिकारी एवं एसपी भी बेगूसराय वापसी के दौरान करीब आधे घंटे तक जाम में फंसे रहे। स्पेशल स्कॉट कर रहे जवानों की मदद से उन्हें जाम से निकाला गया।
1 thought on “सिमरिया धाम : CM नीतीश कुमार ने नवनिर्मित धर्मशाला का किया मुआयना, कल्पवास क्षेत्र की परिक्रमा करते हुए सीढ़ी घाट का किया निरीक्षण”
बढ़िया रिपोर्टिंग.