- लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस (15204) ट्रेन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर शंटिंग के दौरान हुआ हादसा
- घटना के करीब 2 घंटे बाद भी अमर राउत बोगियों के बीच ही दबा रहा
बरौनी (बेगूसराय) | बेगूसराय के बरौनी जंक्शन पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां शंटिंग के दौरान दो बोगियों के बीच दब जाने से एक रेल कर्मचारी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लोगों के आवाज देने के बाद ट्रेन का ड्राइवर इंजन को आगे बढ़ाने के बजाय वहां से भाग निकला।
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 8 बजे लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस (15204) ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर आई। शंटिंग के लिए रेल कर्मचारी अमर राउत (निवासी बरौनी रेलवे कॉलोनी) कंपलिंग खोल रहा था। इसी दौरान वह इंजन और बोगी के बीच दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्लेटफॉर्म पर खड़े कुछ लोगों ने अमर राउत को दबा देखा तो ड्राइवर को आवाज लगाई। ड्राइवर भी इंजन को आगे बढ़ाने की बजाय वहां से भाग निकला।
अनुकंपा पर मिली थी नौकरी
जानकारी के अनुसार, अमर राउत को अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिली थी। उसके पिता राजकुमार की मौत करीब 5-6 साल पहले हुई थी। अमर को भी करीब एक साल पहले ही नौकरी मिली थी। हादसे की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। बेटे की मौत देख मां चित्कार मारकर रोने लगी।
ड्राइवर थोड़ी सतर्कता बरतता तो बच सकती थी जान
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो, ड्राइवर ने अगर थोड़ी सी भी सतर्कता दिखाई होती तो अमर राउत की जान बच जाती। लोगों का कहना है कि ड्राइवर को आवाज लगा रहे थे कि इंजन को आगे करे, लेकिन वह गाड़ी से उतर कर भाग गया।
खबर अपडेट की जा रही है…