बेगूसराय | सिमरिया धाम त्रिवेणी (मिथिला, मगही और अंगिका) का संगम स्थल है। यह धरती शक्ति, भक्ति और मुक्ति तीनों का केंद्र बिंदु है। हरकी पौड़ी के तर्ज पर ही यहां गंगा के दोनों तरफ तटों का विकास किया जाएगा। ये बातें उप मुख्यमंत्री सह कला, संस्कृति मंत्री विजय सिन्हा ने गुरुवार को सिमरियाधाम में दो दिवसीय सिमरिया महोत्सव का उद्घाटन करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि यह पहला सिमरिया महोत्सव है। अगले वर्ष से यह ज्यादा बेहतर और भावनाओं के अनुकूल होगा। हम विकसित भारत के साथ ही विकसित बिहार की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि विकास हो, लेकिन विरासत का सम्मान भी होना चाहिए।
रामघाट के निर्माण को स्वीकृति, इसे जानकी पौड़ी की तरह बनाएं : गिरिराज
महोत्सव में केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री सह सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि धार्मिक पर्यटन किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए बड़ा माध्यम बनता है। सिमरियाधाम भी आने वाले दिनों में धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने पूर्व जल संसाधन मंत्री संजय झा का नाम लेते हुए कहा कि मैं विजय चौधरी के पास जाऊंगा और कहूंगा कि अजर, अमर होने का एक अवसर मिला है। पुल से पश्चिम की तरफ रामघाट को भी जानकी पौड़ी तरह बना दीजिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत यहां बड़ा काम किया है। केंद्रीय मंत्री ने डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल, पूर्व जल संसाधन मंत्री संजय झा और सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगों ने सनातन धर्म को बल दिया है।
शवदाह के लिए आने वालों वाहनों का शुल्क हमेशा के लिए माफ कर देंगे : दिलीप जायसवाल
महोत्सव के दौरान मटिहानी के विधायक राजकुमार सिंह ने मुद्दा उठाया कि यहां शवदाह करने के लिए जो लोग आते हैं उनके वाहनों से टैक्स लिया जाता है। इस पर बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने मंच से कहा कि यहां के डीएम इस संबंध में एक अधियाचना मुझे भेजें। मैं तुरंत एक्शन लेते हुए इस बात की स्वीकृति प्रदान करूंगा कि भविष्य में शवदाह के लिए आने वाले वाहनों से किसी प्रकार का टैक्स नहीं लिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह व्यवस्था अगले साल से टेंडर के दौरान होगी। क्योंकि इस साल का टेंडर हो चुका और तकनीकी रूप से टैक्स माफ करना अभी संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं प्रत्येक साल इस महोत्सव और यहां के विकासात्मक कार्यों के लिए 50 लाख रुपए दे सकता हूं, बशर्ते आपकी ओर से अधियाचना आए।
बचपन में मैं गंगा नदी में पैसे फेंकता था : दिलीप जायसवाल
महोत्सव में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि बचपन में जब भी इधर से गुजरता था तो गंगा नदी में पैसे फेंकता था। कभी-कभी तो गाड़ी रुकवा कर पैसे नदी में डालता था। उनकी बातों को बढ़ाते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मंत्री जी अब अपनी जेब (सरकारी खजाना) से जो पैसा देंगे उस पैसे से गंगा मैया के विकास के लिए विकास की गंगा बहा देंगे।
दीप प्रज्जवलन के दौरान मंच पर गिर गईं डिप्टी मेयर अनिता राय
सिमरिया महोत्सव के उद्घाटन के दौरान दीप प्रज्जवलन के समय थोड़ी भगदड़ की स्थिति हो गई। इस दौरान बेगूसराय नगर निगम की डिप्टी मेयर अनिता राय मंच पर ही गिर गईं। उन्हें भाजपा के युवा नेता शुभम कुमार ने सहारा देकर उठाया।
बिहार कोकिला शारदा सिन्हा को दी श्रद्धांजलि
सिमरिया महोत्सव के उद्घाटन के बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें बिहार कोकिला शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद गायिका अपूर्वा प्रियदर्शी ने भक्ति गायन शुरू किया – जगदंबा घर में दीयरा बारी ऐली हे, जगतारण घर में दीयरा बारी ऐली हे…। राम जी से पूछे जनकपुर के नारी सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पटना से आई अनिता कुमारी और उनकी टीम ने काली के रौद्र अवतार की प्रस्तुति दी। जिले के रामदीरी लभरचक गांव निवासी सदानंद मिश्र की बेटी दामिनी मिश्रा और मोनिका मिश्रा ने भी मैया हे ,गंगा मैया गीत गाकर श्रोता को झूमने पर विवश कर दिया। अंत में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सभी कलाकारों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन दूरदर्शन पटना की रूपम त्रिविगम ने किया।
जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने अतिथियों का स्वागत किया
महोत्सव को नगर विधायक कुंदन कुमार, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, दरभंगा स्नातक क्षेत्र के एमएलसी सर्वेश कुमार, इंडस्ट्री और टूरिज्म मंत्री नीतीश मिश्रा आदि ने संबोधित किया। डीएम तुषार सिंगला ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ, चादर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान मेयर पिंकी देवी, पूर्व मेयर संजय कुमार, डिप्टी मेयर अनिता राय, बीहट नगर परिषद की अध्यक्ष बबीता देवी, डिप्टी चेयरमैन ऋषिकेश के अलावे पूर्व एमएलसी भूमिपाल राय, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर, जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, कुंभ सेवा समिति के महासचिव व पूर्व एमएलसी रजनीश कुमार, अध्यक्ष डॉ. नलिनी रंजन सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार सिंह अमर आदि माैजूद रहे।
1 thought on “Simariyamahotsav : भक्ति, शक्ति और मुक्ति का केंद्र बिंदु है सिमरिया : विजय सिन्हा”
किसी भी खबरीया वेवसाईट को पत्रकारीय सरोकार से विचलन की स्थिति में भूला दिए जाने के खतरा से सचेत रहना चाहिए.
तटस्थता आवश्यक है.निजी विचार अपनी जगह है.बाजार है. बहुत सारी चीज़ें हैं.किंतु,अपनी पहचान सबसे उपर है.वैसे तो,बहुत सारे धंधे हैं.गोदी मीडिया शब्द यूॅं ही नहीं समाज द्वारा स्वीकृत कर लिया गया/ग्रहण किया गया.