- बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर एक माह में दूसरी बार हमला
- सीजेरिया स्थित घर के आंगन में गिरे आग के गोले
- इजरायली राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने हमले की निंदा की
- इससे पहले हिजबुल्लाह ने ड्रोन से घर को निशाना बनाया था
एजेंसी | इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सीजेरिया स्थित निजी आवास पर एक बार फिर हमला किया गया। बताया गया कि इजराइल के उत्तरी शह कैसरिया में स्थित नेतन्याहू के घर पर हिजबुल्लाह ने दो फ्लैश बम दागे हैं। हालांकि इससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर एक माह में यह दूसरी बार हमला है। सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि इस घटना के वक्त नेतन्याहू और उनका परिवार घर पर नहीं था।
BREAKING:
🇮🇱 2 light bombs were identified that were shot close to Netanyahu’s house in Caesarea and landed in the courtyard of the house. pic.twitter.com/k0ygeglfgc
— Mega Geopolitics (@MegaGeopolitics) November 16, 2024
बम फेंकना एक और लाल रेखा को पार करने जैसा
इजरायली राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू के खिलाफ उकसावे की कार्रवाई सभी सीमाओं को पार कर गई है। रक्षा मंत्री इटमार बेन-गविर ने भी एक्स पर कहा कि पीएम के घर बम फेंकना एक और लाल रेखा को पार करने जैसा है। विपक्षी नेता यायर लैबिड और बेनी गैंट्ज दोनों ने घटना की निंदा करते हुए बयान जारी किए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इजराइली हमले में 10 फिलिस्तीनी मारे गए
शनिवार को गाजा शहर के शाती शरणार्थी शिविर के एक स्कूल में इजरायली हमले में 10 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। हालांकि इजरायली अधिकारियों की ओर से इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं आई है। इजरायली सेना ने शनिवार को बाद में बताया कि उत्तरी गाजा पट्टी से इजरायल पर दागे गए दो रॉकेट रोक दिए गए।