- दोनों वर्ग की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी
- 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च तक
- 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक
- पहली बार परीक्षा से 86 दिन पहले डेटशीट जारी की गई
नई दिल्ली/एजेंसी | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बुधवार 20 नवंबर 2024 को बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी कर दी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. मयंक भारद्वाज के अनुसार, सीबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी को अंग्रेजी के साथ शुरू होगी जबकि कक्षा 12 की परीक्षा 15 फरवरी को एंटरप्रेन्योरशिप पेपर के साथ शुरू होगी। परीक्षार्थी cbse.gov.in से भी डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। विषय के आधार पर परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे और दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
सीबीएसई 10वीं डेटशीट
सीबीएसई 12वीं डेटशीट
86 दिन पहले डेटशीट जारी
सीबीएसई ने पहली बार परीक्षा शुरू होने से करीब 86 दिन पहले डेटशीट जारी है। अगर पिछले साल की तुलना में देखें तो यह करीब 23 दिन पहले जारी किया गया है। सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि दो विषयों के बीच पर्याप्त अंतर रखा गया है। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी छात्र द्वारा चुने गए दो विषय एक ही तारीख पर न आएं। इसके साथ ही 12वीं की परीक्षाओं में JEE मेन और नीट परीक्षा का भी ध्यान रखा गया है।
डेटशीट पीडीएफ फाइल:-
Date_Sheet_Main_Exam_2025_20112024 (1)
संबंधित खबर