बेगूसराय। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी का बेगूसराय शहर लोकल क्षेत्र का 24 वां सम्मेलन कामरेड विजयकांत ठाकुर नगर कामरेड कृष्णकांत सिंह हॉल बिहार पब्लिक स्कूल राजापुर बेगूसराय नगर निगम वार्ड संख्या 7 में 20 नवम्बर गुरुवार को देर शाम संपन्न हुआ। सम्मेलन के अवसर पर झण्डोत्तोलन पार्टी राज्य कमिटी सचिव मंडल सदस्य राजेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। सम्मेलन की अध्यक्षता वालेश्वर यादव, अभिनंदन झा, सूर्य नारायण रजक एवं महमूद आलम की चार सदस्यीय अध्यक्ष मंडली ने की।
महंगाई, अपराध, हत्या, बलात्कार जैसे मुद्दों पर मौन है केंद्र सरकार
सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार बढ़ती असह्य महंगाई, अपराध, हत्या, बलात्कार जैसे मुद्दों पर मौन रहती है। खाद बीज की किल्लत व कालाबाजारी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य बेरोजगारी, रिक्त सरकारी पदों पर बहाली जैसे जन पक्षी मुद्दे पर सरकार का रूख नाकारात्मक है। अंधाधुंध निजीकरण और हिन्दू-मुसलमान के नाम पर सांप्रदायिक आधार पर समाज को बांटना सरकार का मुख्य एजेंडा होता है। बिहार सरकार त्रुटिपूर्ण भूमि सर्वेक्षण के बहाने कागजात का दहशत फैलाकर गरीबों और किसानों का जमीन हड़पकर कॉरपोरेट को सौं पना चाहती है। इसलिए इस सम्मेलन में विचार करना चाहिए कि किस तरह जन पक्षी मुद्दे को चिन्हित कर लागातार संगठित जनसंघर्ष तेज किया जाए । श्री सिंह ने सम्मेलन में केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 26 नवम्बर को किसान – मजदूरों के प्रतिरोध मार्च में प्रतिनिधि साथियों से जम जुटकर शामिल होने का अह्वान किया।
21 सदस्यीय नई बेगूसराय नगर निगम कमिटी गठित
लोकल सचिव रामबहादुर सिंह ने सम्मेलन में पिछले सालों के काम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं शहर लोकल क्षेत्र के विस्तारीकरण की आवश्यकता पर जोड़ देते हुए बेगूसराय नगर निगम के सभी पैंतालीस वार्डों को शहर लोकल क्षेत्र में शामिल करने का प्रस्ताव रखा जिसे प्रतिनिधि साथियों ने सर्वसम्मति से पारित किया। प्रमाण समिति का रिपोर्ट कौशल किशोर चौधरी ने प्रस्तुत किया। सीटू की ओर से सुरेश प्रसाद सिंह ने सम्मेलन का अभिनंदन करते हुए प्रतिनिधि साथियों से जनसंघर्ष के मैदान में एकता बद्ध उतरने का अह्वान किया। सर्वसम्मति से 21 सदस्यीय नई बेगूसराय नगर निगम कमिटी का चुनाव किया गया जिसके सचिव सूर्य नारायण रजक चुने गए।
नगर निगम क्षेत्र के ज्वलनशील मुद्दे पर संघर्ष करने का आह्वान किया
सम्मेलन का समापन भाषण करते हुए सम्मेलन के पर्यवेक्षक अंजनी कुमार सिंह ने नगर निगम क्षेत्र के ज्वलनशील मुद्दे स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर, बार बार शहर के सड़कों को तोड़ने, जल निकासी, स्किम वर्करों की बदहाली, ठेका प्रथा, खाद बीज की किल्लत एवं कालाबाजारी, शिक्षा और जनस्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर प्रतिनिधि साथियों से संगठित होकर संघर्ष करने का अह्वान किया। सम्मेलन में पर्यवेक्षक के रूप में जिला सचिव रत्नेश झा, जिला सचिव मंडल सदस्य सुरेश यादव और दयानिधि चौधरी भी मौजूद थे।